हमारे प्रदेश गौरव मुनि श्री 108 अनुतर सागर जी संघस्त पट्टाचार्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज परम पूज्य तपेश्वरी मुनि श्री अनुतर सागर जी के ग्रहस्थ आश्रम की माता जी एवं भोपाल नगर गौरव बालब्रह्मचारी प्रतिष्ठाचार्य श्री अविनाश भैय्या की पूज्य माता जी श्रीमति लक्ष्मी बाई जी की समता पूर्वक समाधि मरण होगया है आज प्रातः 8 बजे समाचार जानकर समाज में शोक की लहर। इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल आजाद जैन बीड़ी वाले हंसमुख गांधी टीके वेद सुशील पांड्या नरेंद्र वेद एवं श्रीमती पुष्पा कासलीवाल श्रीमती मुक्ता जैन ने आदि ने शोक व्यक्त किया और कहा कि समाज के लिए अपूर्णीय छती
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha