सलूंबर में आयोजित हुआ जैन ज्योतिष द्वारा समस्या समाधान का भव्य कार्यक्रम

0
4

प्रेस विज्ञप्ति
सलूंबर में आयोजित हुआ जैन ज्योतिष द्वारा समस्या समाधान का भव्य कार्यक्रम

जैसा कि आप सभी को विदित है की भारत गौरव, राष्ट्र संत, आचार्य श्री 108 विहर्ष सागर जी महामुनिराज का इस वर्ष 2025 का चातुर्मास राजस्थान की धर्म नगरी सलूंबर में हो रहा है।

जिसके अंतर्गत रविवार को चातुर्मास मंगल कलश स्थापना का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न हिस्से से लगभग 5000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
तत्पश्चात मुनि संघ सेवा समिति सलूंबर के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में आदिनाथ चैनल फेम, दुबई, अबू धाबी, नेपाल में सम्मानित, विहर्ष ज्योतिष रत्न, प्रख्यात जैन ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद रवि जैन गुरुजी दिल्ली के द्वारा जैन ज्योतिष समस्या समाधान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्र संत भारत गौरव आचार्य श्री 108 विहर्ष सागर जी महाराज ने कहा कि जैन ज्योतिष अनादि काल से है और ज्योतिष को अपना कर हर व्यक्ति लाभ ले सकता है। जैन ज्योतिष का उल्लेख सभी जैन ग्रंथों में है।

कार्यक्रम में मांगलिक,अपनी कुंडली से जाने कब होगा आपका भाग्य उदय, स्वयं देखें कुंडली में कालसर्प दोष और उसका निवारण, साथ ही अन्य ज्योतिषी जिज्ञासाओं का समाधान रवि जैन गुरुजी दिल्ली ने जैन आगम के द्वारा किया।

इस अवसर पर 5 विजेताओं को लकी ड्रा के माध्यम से रवि जैन गुरुजी से निशुल्क कुंडली विश्लेषण का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस मौके पर श्री सुरेंद्र कुमार जैन ज्योतिषाचार्य सलूंबर, डॉ.सुमेर चन्द जैन प्राकृताचार्य दिल्ली, पं राजेंद्र प्रसाद जैन ज्योतिषाचार्य उदयपुर, श्री सुशील कुमार जैन ज्योतिषी दिल्ली,श्रीमती शिवानी जैन शिक्षाविद दिल्ली,श्रीमती राजेश जैन दिल्ली पंडित लोकेश जैन गनोड़ा की गरिमामयी उपस्थिती रही। तथा आयोजकों ने सभी का तिलक माला शॉल के साथ स्मृति चिन्ह से स्वागत सम्मान किया
कार्यक्रम में मंच संचालन डी. के. जैन दिल्ली के द्वारा किया गया।
अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद को औरवाडिया सलूंबर में चातुर्मास हेतु विराजित
मुनि श्री विश्व विजय सागर जी एवं विशुभ सागर जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ।औरवाडिया समाज ने भी परिषद के सभी पदाधिकारी का स्वागत सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here