सल्लेखना सेविका मिलन समारोह का भव्य आयोजन दिनांक 5 अक्टूबर 2025

0
3

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
परम पूज्य भावलिंगी संत श्रमणाचार्य श्री 108 विमर्श सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में श्री दिंगबर जैन महिला सल्लेखना सेवा मंडल सहारनपुर के तत्वावधान में “सल्लेखना सेविका मिलन समारोह” दिनांक 5 अक्टूबर 2025 रविवार को अपराह्न 3 बजे “अहो भाग्य तीर्थ क्षेत्र वीर नगर जैन बाग” में हर्षौल्लास के मंगल मय वातावरण में आयोजित होगा । श्री दिंगबर जैन महिला सल्लेखना सेवा मंडल सहारनपुर की अध्यक्षा डॉक्टर रेणु जैन ने बताया कि इस समारोह के गौरव जैन समाज के अध्यक्ष श्री राजेश जैन होगे। समारोह के मुख्य अतिथि विगत 35 सालो से जैन पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योग दान देने वाले “वर्तमान के श्रवण कुमार” श्री पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार श्रीमति सारिका जैन कोटा राजस्थान होगे। महामंत्री शोभा जैन एवं कोषाध्यक्ष रीना जैन ने बताया कि इस पावन अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संरक्षक श्री चन्द कुमार जैन श्री राकेश जैन श्री कुलभूषण जैन श्री अजय जैन महामंत्री संजीव जैन उपाध्यक्ष विपिन जैन कोषाध्यक्ष अरुण जी जैन उपस्थित रहेंगे। इस समारोह में श्री दिंगबर जैन महिला सल्लेखना सेवा मंडल की मुख्य शाखा एवं 19 उप शाखाओं की अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्याएं साथ ही संपूर्ण सहारनपुर जैन समाज की गरिमामयी उपस्थिति समारोह में चार चांद लगा देगे। सभी को परम पूज्य आचार्य 108 विमर्श सागर जी महाराज की अमृतमयी वाणी का पान कर अपनी दुर्लभ चिंतामणि रत्न समान मानव पर्याय को सार्थक करने का स्वर्णिम सुअवसर प्राप्त होगा।
प्रस्तुति
डॉक्टर रेणु जैन सहारनपुर उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here