सकल जैन समाज की सामूहिक क्षमोत्सव की तैयारियां पूरी कोलकाता.

0
7

सकल जैन समाज की सामूहिक
क्षमोत्सव की तैयारियां पूरी
कोलकाता. जैन इंटरनेशनल ट्रेड
ऑर्गेनाइजेशन (जीतो), कोलकाता
के तत्वावधान में आगामी 21
नितम्बर 2025 (रविवार) को मुख्य
सामूहिक क्षमोत्सव समारोह के
आयोजन की तैयारियां पूरी हो गई हैं.
यह आयोजन नेताजी इंडोर स्टेडियम
में प्रातः 9:00 बजे से आरम्भ होगा
जिसमें सकल जैन समाज की व्यापक
उपस्थिति होगी. जीतो कोलकाता
चैप्टर के चेयरमैन धर्मेंद्र जैन की
अगुवाई में डिविनिटी पैवेलियन में
आयोजित बैठक में समाज जनों की
व्यापक उपस्थिति में सबके विचारों
को सुन-समझकर आखिरी निर्णय
लिया गया और सभी जैन बंधुओं से
इसमें भागीदारी की अपील की गई.
सामूहिक क्षमोत्सव का यह
आयोजन जैन समाज में आत्मशुद्धि
मैत्रीभाव और आपसी सौहार्द को
सुदृढ करने का अनुपम अवसर प्रदान
करेगा, ऐसा उपस्थित प्रतिनिधियों ने
कहा. इस कार्यक्रम की जानकारी देते
हुए दिनेश जैन गंगवाल ने कहा कि
समय के साथ वैश्विक परिस्थितियों
को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया
है. आयोजन में सक्रिय सहयोग सुरेश
गोवन, धर्मेन्द्र चोडिया, दिनेश जैन
गंगवाल, युवाशक्ति के संपादक
सुधांशु शेखर, जय सिंह डागा, बुबक
परिषद अध्यक्ष राजीव बोधन व
उनकी टीम के साथ 200 से अधिक
अनुयायियों ने भरोसा दिलाया है कि
आयोजन को सर्वोत्कृष्ट रूप में
आयोजित किया जाएगा. इसके
अतिरिक्त अजय भंसाली, बुधमल
लुनिया, संजय सिंधी, महावीर जैन
तेघरिया, विनोद कुमार संचेती
सुनीता सेठिया, संजय जैन काला,
प्रदीप पटवा, अशोक मित्री सहित
कई समाजजन विशेष रूप से जुड़े
और कहा कि जैन समाज की
विशिष्टता को प्रदर्शित करने का यह
सर्वोत्तम अक्तर होगा. यह जानकारी महावीर जैन तेघरिया ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here