साहित्यकार, कवि डी.सी. जैन मासूम का निधन

0
100

ग्वालियर (मनोज जैन नायक) नगर के सुप्रसिद्ध वयोवृद्ध कवि, गीतकार डी सी जैन “मासूम” का विगत रात्रि को स्वर्गवास हो गया । उनके निधन का समाचार सुनते ही साहित्य प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई ।
स्वर्गवासी डी सी जैन मासूम आकाशवाणी एवम दूरदर्शन से अनुबंधित साहित्यकार थे । ग्वालियर शहर में होने वाले अधिकांशतः शासकीय कार्यक्रमों का वे संचालन करते थे । श्री जैन शासकीय अध्यापक होकर साहित्य की सेवा में अपना समय व्यतीत करते थे । श्री जैन ने काफी समय तक अखिल भारतीय मंचों पर काव्य पाठ किया था । बड़े बड़े मंचों पर गीत, गजल एवम व्यंग के माध्यम से आपने साहित्य जगत में अपनी एक अलग पहिचान बनाई थी ।आपकी गिनती शहर के श्रेष्ठतम साहित्यकारों में की जाती थी । साहित्य जगत में आपको अनेकों पुरुस्कारों एवम उपाधियों से नवाजा गया था ।
शासकीय सेवा से सेवानिवृत होने के पश्चात आप अपना पूरा समय हिंदी साहित्य की सेवा में देते थे । आपने अपने जीवनकाल में अनेकों कविताएं, गीत, गजल, व्यंग, भजन लिखकर काफ़ी शोहरत हासिल की । जैन दर्शन पर सैकड़ों भजन लिखकर आपने खूब नाम कमाया । ढलती उम्र एवम स्वास्थ्य समस्यायों के कारण आपने काफी समय से मंच आदि पर अपनी प्रस्तुति देना बंद कर दिया था। अभी कुछ समय से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था । कल रात्रि ग्वालियर में इलाजे दौरान आपका देहांत हो गया । आप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं । आपके एक पुत्र आलोक जैन खबर हर पल न्यूज चैनल का संचालन करते हैं । प्रातः कालीन वेला में उनका अंतिम संस्कार किया गया । उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी, पत्रकार बंधु, साहित्यकार, कविगण एवम गणमान्य नागरिकों ने सम्मिलित होकर अंतिम विदाई दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here