महावीर इंटरनेशनल की रात्रि चौपाल दोस्ती से सेवा की ओर में साहित्य की आकर्षक विधा स्टोरी टेलिंग पर आयोजित वर्क शॉप में 11वाचकों ने हिस्सा लिया। महावीर इंटरनेशनल के गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने बताया की संजय बेद के संयोजन, शिल्पा जैन के निर्देशन एवं रतन जैन फलौदिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस विधा में जुली रांका, प्रदीप टोंग्या, सुरेश गांधी, उमा जैन , महेश कुमार मूंड, निधि गांधी तथा शिल्पा जैन ने रोचक, भाव प्रधान, एन जी ओ टच प्रधान, प्रेरक एवं सामाजिक मूल्यों आधारित कथाएं एवं लघु कहानियां प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। संचालक संजय बेद ने सभी कहानियों को अति प्रेरक बताते हुए सभी वाचकों का आभार व्यक्त किया। अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन ने रात्रि चौपाल में नित नए प्रकल्पों के आयोजन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha