सागर के पंचकल्याणक में तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल का अधिवेशन होगा आज
तीर्थक्षेत्रों के संरक्षण संवर्धन उन्नयन पर होगा मंथन
सागर / – (रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा ) भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल (मप्र एवं उप्र) का अधिवेशन बी.टी.ग्रुप आंफ इंस्टीट्यूशन्स परिसर सिरोजा सागर के शांतिनाथ धाम में पट्टाचार्य अध्यात्मयोगी चर्या शिरोमणि 108 श्री विशुद्ध सागर जी महामुनिराज ससंघ के मंगल सानिध्य में आयोजित हो रहे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर आज 17 नवंबर सोमवार को विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है ।
मध्यांचल तीर्थक्षेत्र कमेटी के महामंत्री राजकुमार जैन घाटे एवं प्रचार प्रमुख राजेश जैन रागी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस अवसर पर आचार्यश्री ससंघ,अनेक विद्वान ,तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय एवं अंचल के पदाधिकारियों का तीर्थक्षेत्र के उन्नयन संरक्षण संवर्धन के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
इस अधिवेशन में विभिन्न विषयों पर मंथन विचार किया जावेगा जिसमें तीर्थों का सौंदर्यकरण, सर्वसुविधायुक्त व्यवस्था और वर्तमान समय की आवश्यकतानुसार बनाना, तीर्थों के संवर्धन संरक्षण और उनका नवीन तकनीकी से तैयार करना , तीर्थों की सुरक्षा, दस्तावेज, अभिलेखों को नवीन तकनीकी से आकार देकर तैयार करना , तीर्थों को शासन प्रशासन की सुविधाऐं जैसे सडक, बिजली, पानी और सुरक्षा मेप तैयार करना , सभी आचार्यों से निवेदन कर उनके या संघ के चातुर्मास तीर्थों पर हो जिससे की उनके चातुर्मास के दौरान तीर्थ का विकास संभव हो सके , प्रत्येक क्षेत्रों पर भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की दानपेटी अनिवार्य रूप से स्थापित करना आदि प्रमुख हैं।
इस मौके पर अपने अमूल्य सुझाव विचार के साथ आवश्यक पधारने हेतु मध्यांचल अध्यक्ष डी के जैन एवं कार्याध्यक्ष सन्तोष कुमार जैन घड़ी (पंचकल्याणक महोत्सव के प्रमुख आयोजनकर्ता) ने अपील की है।
🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा












