सफलता और संघर्ष एक दूसरे के पर्याय हैं-अशोक भट्ट

0
6

(सर्वोच्च अमेरिकी नागरिक सम्मान प्राप्त भट्ट का अभिनंदन)

परतापुर । अप्रवासी वागड़ वासी अशोक भट्ट का सम्मान सोमवार को परतापुर में किया गया।
स्थानीय प्रभाशंकर पंड्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय परतापुर में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को वागडी में संबोधित करते हुए अशोक भट्ट ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष जरूरी है। संघर्ष जितना अधिक होगा , सफलता भी उतनी ही बड़ी होगी।छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखते हुए अगर उनसे सीखें तो निश्चित ही जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है ।हर छोटी से छोटी बात से सीखने की प्रवृत्ति विकसित कर बाधाओं से हार न मान कर साहस और संघर्ष से राह बनाते हुए लक्ष्य की दिशा मेआगे बढ़ें तो लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव नहीं होता। विभिन्न कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार रहने,माता पिता की सेवा करने तथा भाई बहनों के साथ आत्मीय लगाव के बारे में चर्चा की।
हाल ही में अमेरिका सरकार द्वारा वागड़ मूल के अप्रवासी भारतीय श्री अशोक भट्ट को सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया गया था ।यह सम्मान उनको अमेरिका को मजबूत राष्ट्र के रूप में निर्माण में आजीवन सहयोग के लिये दिया गया है।
सम्मान प्राप्ति के पश्चात् पहली बार वागड़ आने पर इनका परतापुर में नागरिक अभिनंदन किया गया।
सेवा संस्थान परतापुर की ओर से शाल,ऊपरणा ओढ़ाकर ,माल्यार्पण कर एवं पुस्तक, स्मृति चिन्ह देकर संस्थान की ओर से स्वागत किया। पूर्व विधायक रमेश पण्ड्या ने कहा कि वागड़ की मिट्टी आदिकाल से आदमी को जीवन संघर्ष सिखाती रही है। इस मिट्टी ने कितने ही बिरलों को जन्म दिया है श्री भट्ट उन्हीं में से एक हैं। उन्होंने कहा कि वागड़ में से जब भी किसी को किसी प्रकार के मार्गदर्शन की आवश्यकता हुई , इन्होंने खुले हृदय से सहयोग किया है।
कार्यक्रम में शैलेंद्र भट्ट सदस्य राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए भट्ट के जीवन संघर्ष को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरक बताया। वागड़ के व्यक्ति का अमेरिका तक जाना और सफलता प्राप्त करना गौरव की बात है। आपकी प्रेरणा से अन्य लोग भी आगे आ पाएंगे ऐसा विश्वास है। वागड़ से जब भी किसी ने आपसे मार्गदर्शन चाहा है अपने खुले मन से मदद की है। क्षेत्र के युवाओं को देश और प्रदेश में किस तरह मौके मिल सकते हैं इसकी जानकारी देने के सार्थक प्रयास सभी को करने चाहिए।
विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख बांसवाड़ा
डॉ विकास बामनिया ने कहा कि युवाओं को इनके संघर्ष और उपलब्धि से सीख लेनी चाहिए।
इस अवसर पर श्रीमती हेमलता भट्ट , विनोद भट्ट,पीयूषलता भट्ट, सी ई ओ भूपेन्द्र व्यास,परेश पण्ड्या,साहित्यकार हेमंत पाठक, नयनेश नागर ,यशदीप पटेल, सेवा निवृत कालूराम यादव, अजीत कोटिया गवर्निंग काउंसिल सदस्य महावीर इंटरनेशनल,उपाचार्य डॉ हिमांशु शर्मा, सूर्य सिंह चौहान, आशीष शर्मा एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ , छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत गीत मयंक रावल ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक पंड्या ने किया एवं आभार प्राचार्य डा रमेश चंद्र मंगल ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here