सकल जैन समाज नैनवा ने मुंबई में जैन मंदिर तोड़ने पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया

0
3

नैनवा जिला बूंदी 24 अप्रैल गुरुवार
मुंबई में बी एम सी द्वारा जैन मंदिर तोड़ने पर अहिंसा मय जैन समाज को भारी वेदना उत्पन्न हुई इस संदर्भ में राष्ट्रपति महोदय को निष्पक्ष जांच कर तोड़े गए जैन मंदिर की जांच की मांग मध्य प्रदेश में जैन साधुओं पर असामाजिक तत्वों द्वारा रात्रि मे मंदिर में सो रहे जैन संतों पर हमला किया और गंभीर घायल कर दिया असामाजिक तत्वों को भी कड़ी सजा की मांग की है
महावीर जयंती के पावन पर्व पर अपमान भरे शब्द कहें बाबा रामदेव पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है
संपूर्ण जैन समाज ने हस्ताक्षर युक्त राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को
उपखंड कार्यालय उपखंड अधिकारी
प्रीति मीणा को ज्ञापन सकल जैन समाज अध्यक्ष प्रमोद जैन अग्रवाल समाज अध्यक्ष देवेंद्र जैन एडवोकेट
पंडित नरेंद्र शास्त्री आदि ने अपने विचारों से समाज को अवगत किया
दिगंबर जैन बिस पथ समाज समाज के अध्यक्ष कमल कुमार जैन मारवाड़ा शांति वीर धर्म स्थल से प्रातः 10:00 बजे मौन जुलूस में संपूर्ण जैन समाज जैन बंधु अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी युवाओ सफेद लिबास में हाथों में केसरिया जैन ध्वज लेकर
शहीद भगत सिंह स्मारक बस स्टैंड होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचा वहां पर उपखंड अधिकारी को जैन समाज के पदाधिकारी ने ज्ञापन भेट किया
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर कुमार सरावगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here