सकल दिगंबर बिसपथ समाज द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर 7 मई 2025 शांति वीर धर्म स्थल पर आयोजित होगा

0
2

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी
नैनवा में दिगंबर जैन 20 पथ समाज द्वारा पहली बार शांति वीर धर्म स्थल बस स्टैंड पर 7 मई 2025 को निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है
जिसमें बाहर बेंगलोर से स्पेशलिस्ट सर्जन डॉक्टर रामचंद्रन स्पाइन फॉरेन जर्मनी अनुभव से हड्डियों के संबंधी विशेष सेवाएं देंगे
डॉ विवेक नीमच के आंखों की जांच करेंगे दांतों के विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश जी विशेष अनुभव की आपने पहचान बनाई है वह भी अपनी सेवाएं देंगे
मानवता की सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी उपासना है जैन धर्म का प्रमुख नारा है जीवों और जीने दो
दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता महावीर सरावगी ने बताया
दिगंबर जैन समाज द्वारा शिविर की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है इस शिविर से संपूर्ण जैन समाज में बहुत हर्ष व्याप्त हुआ है 7 मई को शांति वीर धर्म स्थल पर 12 से 1:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा दोपहर 1:00 से 4:00 बजे तक सभी डॉक्टर साहब अपनी सेवाएं देंगे
शिविर में सभी प्रकार की जांच एवं औषधीय समाज द्वारा निशुल्क वितरण की जावेगी काफी समय से अनुभवी डॉक्टरों को बुलाकर शिविर लगाने का प्रयास समाज का था ईश्वर ने सफलता की ओर रहा
इस शिविर में गरीब तब के लोगों की निशुल्क जांच एवं औषधि से उनके रोग का निवारण होगा
दिगंबर जैन साधुओं ने औषधि दान सबसे बड़ा दान बताया है डॉक्टर द्वारा जांच पड़ताल कर औषधि मिलने पर रोगी का रोग दूर हो जाता है निशुल्क शिविर का आसपास के ग्रामीण गांव में भी भव्यता से प्रचार प्रसार किया गया है जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर से लाभ प्राप्त होगा
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here