फागी संवाददाता
जयपुर – 27/7/25 ,
साधु सेवा तीर्थ पर आचार्य शशांक सागर जी मुनिराज ससंघ का रजत जयंती पच्चीसवाँ चातुर्मास स्थापना समारोह साधु सेवा तीर्थ पदमपुरा रोड, जयपुर में बिना किसी बोली आदि के समाज समरसता के भाव से आदर्श आयोजन के रूप में सम्पन्न हुआ । आयोजन के संयोजक अनुज जैन बडजात्या के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान पद्म प्रभु के समक्ष दीप प्रज्वलन व मंगलाचरण के साथ हुआ , इधर समारोह के झण्डा रोहण का सुअवसर वहाँ उपस्थित श्रेष्ठी गजेंद्र कुमार , प्रवीण , विकास बडजात्या परिवार कामा वालों को प्राप्त हुआ । आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन श्रेष्ठी अशोक शकुन्तला चांदवड़ परिवार द्वारा किया गया तथा भक्ति भाव के साथ शास्त्र / जिनवाणी भेंट करने का सुअवसर श्राविका बुलबुल राजेश जी गंगवाल परिवार को मिला ,सभी उपस्थित भक्त जनों द्वारा तीर्थंकरों , पूर्वाचार्यों व आचार्य श्री की संगीतमय पूजन भव्यता से सजे अष्ट द्रव्यों के थालों से भक्ति के साथ की गई , मुख्य परामर्शदाता ओम प्रकाश काला मामाजी ने बताया कि इस आदर्श चातुर्मास के मुख्य कलश स्थापना का सौभाग्य श्रावक श्रेष्ठी कपूर चंद ,राकेश ,अनुज बडजात्या परिवार महेश नगर जयपुर को प्राप्त हुआ ।आचार्य श्री ने अपने आशीर्वचन में कहा कि चातुर्मास जीव दया , तप , साधना , व स्वाध्याय का अवसर प्रदान करता है तथा जिसमे क्षमा वाणी जैसा पर्व समाज में सौहार्द का वातावरण बनाता है ।
कार्यक्रम के आयोजक आचार्य सन्मति शशांक वर्षा योग समिति के सतीश खण्डाका, राजेश , गजेन्द्र , मुकेश , ज्ञान चंद बस्सी , मुकेश निर्माण नगर , अरविंद राज श्री , हिमांशु जैन आदि ने भोजन पुण्यार्जक श्रेष्ठी कपूर चंद नेम कुमार कसेरा का विशेष धन्यवाद करते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में जयपुर से मानसरोवर , झोटवाड़ा , जनकपुरी , प्रतापनगर , महेशनगर , मुरलीपुरा आदि कालोनियों , पदमपुरा , चंदलाई , निवाई , शिवदासपुरा , चाकसू आदि स्थानों के श्रावकों की गरिमामय उपस्थिति रही ।।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान