सबसे ज्यादा प्रकाश ज्ञान का होता है

0
66

गुरु माता स्वस्ति भूषण

महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा
संवाददाता
3 मार्च 2024 रविवार को
जिला बारा में प्रात 8:00 बजे भारत गौरव स्वस्तिक भूषण माता का सत्संग अपार गाजे-बाजे विद्या पूर्ण जय घोष महिलाओं द्वारा जोर-जोर से पूरे नगर को गूंजायमान किया जगह पर गुरु माता की पाद पक्षालन जगह-जगह आरती अगवानी की गई
शोभा यात्रा दीनदयाल पार्क प्रताप चौक धर्मात्मा चौराहा सदर बाजार होते हुए 1008 नेमिनाथ दिगंबर जैन नसियां में पहुचा
जिला कोटा से आए भक्तों द्वारा ज्ञान सागर महाराज के चित्र का अनावरण किया और दीप प्रजलित कर
माता ने अपने संबोधन में बताया जिस धरा पर संतों के पैर पड़ते हैं वह नगरी धर्म में बन जाती है माता ने भक्तों से पूछा सबसे अधिक प्रकाश किसका होता है लोगों ने बताया सूर्य का प्रकाश अधिक होता है किसी ने बताया दीपक का प्रकाश अधिक होता है किसी ने चांद का सर्वाधिक प्रकाश बताया
गुरु माता माता ने बताया सबसे ज्यादा प्रकाश ज्ञान का होता है ज्ञान के प्रकाश के आगे सब प्रकाश हल्के हैं माता ने यह भी बताया की धर्म का मार्ग ही ज्ञान का मार्ग बतलाता है
नसिया में 8 मार्च 2024 को आचार्य ज्ञान सागर महाराज का उपकार दिवस मनाया जाएगा

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here