आर के पुरम त्रिकाल चौबीसी जैन मंदिर में दिनांक 18 फरवरी 2024 को होगा तीन संतो का होगा मंगल भव्य प्रवेश

0
57

परम पूज्य जंगल वाले बाबा मुनि श्री चिन्मय सागर जी महाराज की पावन प्रेरणा से निर्मित
आर के पुरम स्थित 1008 श्रीमुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन त्रिकाल चौबीसी जैन मंदिर मेअध्यात्मयोगी आचार्य श्री 108 विशुद्धसागर की यतिराज के प्रज्ञावंत शिष्य श्रुतसंवेगी श्रमणरत्न श्री 108 आदित्यसागर जी,श्रुतप्रिय श्रमणरत्न श्री 108 अप्रमितसागर जी एवं सहजानंदी श्रमणरत्न श्री 108 सहजसागर जी मुनिराज का मंगल प्रवेश दिनांक 18 फरवरी 2024 को हर्षोल्लास के वातावरण में होगा। अध्यक्ष अंकित जैन महामंत्री अनुज जैन कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद जैन खजुरी ने बताया कि मुनि श्री ससंघ का दिनांक 15 फ़रवरी 2024 गुरूवार से मंगल विहार कोटा नगर की तरफ चल रहा है।दिनांक 16 को आहार चर्या शिव ज्योति स्कूल रटकाकरा में हुई। दोपहर 2 बजे रानपुर जैन मंदिर के लिए विहार हुआ।
।राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी एवम मंदिर समिति के प्रचार प्रसार मंत्री पारस जैन पार्श्वमणि एवम अंशुल जैन ने बताया कि दिनांक 16 फरवरी 2024 की शाम को रानपुर स्थित जैन मंदिर में मंगल प्रवास रहेगा दिनांक 17 फरवरी को सुबह की मंगल प्रवचन आहार चर्या भी होगी । दोपहर यहां से आरोग्य नगर स्थित जैन जनउपयोगी भवन पहुंचेगै। दिनांक 18 फरवरी 2024 को आर के पुरम त्रिकाल चौबीसी जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश होगा।कार्याध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया कि इस अवसर पर
सकल दिगंबर जैन समाज समाज समिति के अध्यक्ष विमल जैन नांता महामंत्री विनोद टोरडी कार्याध्यक्ष जे.के.जैन, प्रकाश बज राजमलजी पाटोदी, अनिल ठोरा, मनोज जैसवाल, पदम जैन, हरक चंद गोधा, मुकेश पापड़ीवाल, राजकुमार वेद, पंकज जैन,संजय निर्माण, जीतू डुगरवाल, मनीष जैन अशोक पाटनी विकास अजमेरा, दीपक जैन डीसीएम, बाबूलाल जैन, नरेशजी-निशाजी वेद एस के जैन, अमोलक चंद जैन इत्यादि लोग उपस्थित रहेंगे।
प्रस्तुति
राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी
पारस जैन पार्श्वमणि कोटा
9414764980

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here