भीलवाड़ा, 4 सितंबर – श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं सेवा ट्रस्ट तिलक नगर के तत्वाधान में यश विहार के पीछे आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परमप्रभावक शिष्य श्रुत स॔वेगी मुनिश्री आदित्य सागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य में नवीन मंदिर निर्माण का शिलान्यास समारोह उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश सेठिया ने कहा कि मुनीससंघ के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से नवीन मंदिर शिलान्यास समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मुनिससंघ का तह दिल से आभार व्यक्त करते हैं। एवं सकल दिगंबर जैन समाज भीलवाड़ा के अथक सहयोग से समारोह की सफलता ऊंचाइयों की ओर बढ़ा। कार्यक्रम के मुख्य भामाशाह झंडारोहणकर्ता त्रिलोक चंद, सौरभ छाबड़ा आर .सी.एम परिवार, मुलायक 6 फीट ऊंची पाषाण की 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, पीयूष, रचित सेठिया परिवार, स्फटिक मणि 35 इंची ऊंची 1008 श्री चंद्र प्रभु भगवान की प्रतिमा पवनकुमार-श्रीमतीअलका, सुरेश कुमार श्रीमती सरोज, विनय कोठारी परिवार द्वारा स्थापित होगी। मुख्य वेदी निर्माणकर्ता गुलाबचंद, नीरज, मनीष शाह परिवार, मुख्य शिलान्यासकर्ता घीसालाल- श्रीमती विमला देवी झाझरी परिवार । इसके अलावा भोजन पुण्यार्जक परिवार महावीर प्रसाद- श्रीमती प्रेम देवी, भेरूलाल- श्रीमती चंदा देवी कासलीवाल, मनोहर देवी- विनोद कुमार बंसल परिवार, लाडबाई- वृद्धि चंद कासलीवाल परिवार, प्रेमचंद-राजेंद्र सेठी परिवार एवं मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक संपत लाल सेठिया, सोहनलाल गंगवाल, प्रवीण चौधरी के मार्गदर्शन, इसके साथ स्थानीय दिगंबर जैन समाज एवं समस्त दानदाताओं का मंदिर ट्रस्ट की ओर से आत्मीयता से भावपूर्ण अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त करते हैं। भविष्य में आप सभी का इसी तरह सहयोग, स्नेह मिलता रहे।
ट्रस्ट के सचिव सोमेश जैन, जम्बूअग्रवाल, भेरूलाल कासलीवाल, अरविंद जैन, राजेश पाटनी, पं.पदमचंद काला, ब्र.पीयूष भैया आदि का विशेष सहयोग रहा।