श्रुत पंचमी के पावन पुनीत अवसर पर भिंड के 34 जिन मंदिरों में जिनवाणी सुरक्षा अभियान एवं शस्त्र सजाओ प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित हुआ

0
61

भिंड से सोनल जैन की रिपोर्ट

श्रुत पंचमी के पावन पुनीत अवसर पर भिंड के 34 जिन मंदिरों में जिनवाणी सुरक्षा अभियान एवं शस्त्र सजाओ प्रतियोगिता का , शुभारंभ , अरुणोदय , पाठशाला, के बच्चों के द्वारा मंगलाचरण एवं आचार्य श्री , 108 विराग सागर जी महाराज के चित्र अनावरण और दीप प्रज्वल, आमंत्रित अतिथियों के द्वारा हुआ, पुरस्कार वितरण जिसमें दो तरह से फर्स्ट और सेकंड थर्ड का चयन किया गया, सभी मंदिरों की बहनों ने बहुत जागरूकता दिखाई। जिसमें कार्यक्रम स्थल पर अपने अपने मंदिर से शास्त्र , सजाकर लाई उन प्रतियोगियों में
प्रथम स्थान प्राप्त किया – श्री, 1008 महावीर स्वामी जिनालय, हनुमान बजरिया, द्वितीय स्थान पर रहा- श्री, 1008 पार्श्वनाथ मंदिर हलवाई खाना, तृतीय स्थान पर रहा श्री 1008 चंद्र प्रभु मंदिर महावीर गंज और पारसनाथ मंदिर हाउसिंग कॉलोनी एवं अपने-अपने जिन मंदिरों में जिनवाणी सुरक्षा अभियान में प्रथम स्थान प्राप्त किया श्री 1008 सूर्यसागर उदासीन आश्रम नसिया जी मंदिर द्वितीय स्थान पर रहा श्री 1008आदिनाथ पवैया मंदिर तृतीय स्थान पर रहा श्री 1008 आदिनाथ मंदिर पेच नंबर 2..एवं , 10 मंदिरों को महिला टीम को टॉप 10 में रखकर बाकी मंदिर के साथ सभी मंदिरों की टीम को , सनातन पुरस्कार, पर्यावरण दृष्टि से सभी को एक-एक पौधा बितरण किया गया एवं सम्मानित किया गया. एवं कार्यक्रम में आमंत्रण , अतिथिगण मैं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रवि सेन जैन नेताजी, मनोज जैन पार्षद पत्रकार राजीव जैन मोनू, यश जैन पार्षद, राहुल जैन पार्षद, सोनल जैन पत्रकार, एवं आभा जैन बीजेपी महिला जिला अध्यक्ष एवं सामाजिक संगठन से नितेश जैन सपना जैन,अनीता जैन , जैन मिलन अंजना से पूरी महिला टीम एवं कार्यक्रम संयोजक में राष्ट्रीय विराग महिला बहू मंडल भिंड , मुकेश एनडकंपनी भिंड।कार्यक्रम का संचालन दीपचंद जैन एवं बॉबी जैन ने किया , कार्यक्रम आयोजन गुरु सेवा परिवार द्वारा किया गया निवेदक सकल दिगंबर जैन समाज भिंड एवं सभी सामाजिक धार्मिक संगठन संस्थाएं भिंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here