श्रुत पंचमी के महानपर्व पर 108 बच्चो के द्वारा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा , श्रुत ज्ञान वर्धन विधान का आयोजन एवं विराग विशुद्ध संस्कार शिक्षण शिविर का समापन समारोह

0
54

भिंड से सोनल जैन की रिपोर्ट

भिंड शहर मैं स्थित श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर गौरी किनारा किला गेट मैं चल रही विराग विशुद्ध संस्कार शिक्षण शिविर मैं दिनांक 11 जून को श्रुत पंचमी के पावन अवसर पर श्रुत ज्ञान वर्धन विधान आयोजन रखा गया ।जिसमे प्रातः 108 बच्चो के द्वारा भव्य जिनवाणी शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे चंद्रप्रभु भगवान का प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य यश जैन दीपू जैन मूल नायक भगवान का अभिषेक मोनू जैन सम्यक जैन को प्राप्त हुआ द्वादशांघ जिनवाणी के 12 कलशो अभिषेक किया गया, सुभाष जैन sbi, वंटी, शैलू जैन LIC , वैभव जैन, श्रेयांश जैन, सौरभ जैन, आशु, संभव, गौरव, शैलेंद्र, विकास जैन आलोक अभिषेक यश जैन एव शांतिधारा करने का सौभाग्य अशोक जैन लाला हलवाई रिंकी दीदी एव वैभव जैन यश जैन प्राप्त किया, जिनवाणी विराजमान करने का सौभाग्य ममता जैन प्रीति जैन ने प्राप्त किया 12 परिवारों के द्वारा भी जिनवाणी विराजमान की गई, विधान के बाद सभी के लिए भोजन कराया गया, शाम को महाआरती एवम शिविर का सम्मापन जिसमे मुख्य अतिथि संजय जैन (महिला बाल विकास अधिकारी) द्वारा आचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज के चित्र अनावरण दीप प्रज्ज्वलित विनोद जैन, महेंद्र जैन, एव सभी अतिथियों का सम्मान युवा समिति के द्वारा किया गया। मंच संचालन शैलू जैन LIC के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन श्री चंद्रप्रभु युवा समिति गौरी किनारा द्वारा सम्पन्न हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here