सीकर दिनांक 1 सितंबर 2023 राष्ट्र संत क्रांतिकारी तरुण सागर जी महाराज के पांचवें समाधि दिवस के उपलक्ष में वात्सल्य धाम रेवासा में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ और वात्सल्य धाम में फल वितरित भी किए गए। तरुण सागर जी महाराज का सीकर में वर्ष 2017 में चातुर्मास हुआ था। भगवान महावीर के उद्देश्यों को सब लोगों तक पहुंचाने के लिए गुरुदेव ने एक स्वप्न देखा था वह स्वप्न उन्होंने अहिंसा सर्किल को भगवान महावीर के प्रतिक के रूप में स्थापित किया। महाराज के चातुर्मास के समय कड़वे प्रवचन भाग 9 की 52 फुट पुस्तिका का विमोचन रामलीला मैदान में किया गया जो आज भी सीकर की जनता को स्मरण है, तरुण सागर जी महाराज अपने कड़वे प्रवचनों के कारण पूरे विश्व में एक जैन समाज के प्रचारक के रूप में विख्यात थे।आज उनकी समाधि दिवस पर वात्सल्य धाम के संरक्षक महेश काला,अध्यक्ष आशीष जयपुरिया,संयोजक सौरभ पाटनी एवं जुगल काला,प्रियंक गंगवाल,सूरज काला,अमित छाबड़ा आदि उपस्थित थे।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान