रायपुर-जबलपुर (11701-11702) इंटरसिटी रेल सेवा का नामकरण

0
3

रायपुर-जबलपुर (11701-11702) इंटरसिटी रेल सेवा का नामकरण
आचार्य विद्यासागर इंटरसिटी करने बाबत रेल मंत्री को ज्ञापन
अजमेर 16 अक्टूबर, जैन मिलन आदिनाथ, अजमेर द्वारा जिलाधीष महोदय के माध्यम से रेल मंत्री अष्विनीजी वैष्णव , भारत सरकार नई दिल्ली को एक ज्ञापन रायपुर -जबलपुर इंटरसिटी रेल सेवा का नामकरण आचार्य विद्यासागर इंटरसिटी किया जाये ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाष जैन पाटनी ने बताया कि आज जिलाधीष परिसर में एडीएम सिटी-द्वितीय – वंदना पोरवाल को आदिनाथ जैन मिलन के सदस्यो द्वारा रेल मंत्री अष्विनीजी वैष्णव के नाम जिलाधीष महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जबलपुर इंटरसिटी एक्सपे्रस रेल सेवा का नाम बदलकर आचार्य विद्यासागर इंटरसिटी किया जाये। ज्ञात रहे कि आचार्य विद्यासागरजी महाराज का परलोकगमन फरवरी 2024 में छत्तीसगढ के डोंगरगढ तीर्थक्षेत्र में हुआ था उस वक्त भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी ने अपने भाषण को बीच में ही रोकर शोक व्यक्त किया था । आचार्यश्री की याद को चिरस्थायी बनाने एवं श्रद्वाजंलि अर्पित करने का पुण्यावसर आपके कर कमलो द्वारा संभव हो पायेगा ।
ज्ञापन देने वालो में – प्रकाष जैन पाटनी, विजय जैन पल्लीवाल, कमल गंगवाल, पारसमल हींगड, महेन्द्र काला, संजय कुमार जैन, मनीष सेठी, विजय दनगसिया, अनिल गंगवाल पी.सी. जैन गंगवाल, ज्ञानकुमार जैन, अजय कुमार दोसी, महेन्द्र जैन, कार्तिक जैन आदि मौजूद थे ।

वीर प्रकाष जैन पाटनी- अध्यक्ष 98293 32777
संलग्न फोटो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here