रविवारीय पूजा में बच्चों ने किया पर्यूषण पर्व का पूर्वाभ्यास: जाना दशधर्मों का महत्व………………

0
2

दिगंबर जैन पाठशाला डडूका जो वर्ष 1955से संस्कारों की पाठशाला बन 6पीढ़ियों में उच्च शिक्षा एवं धार्मिक संस्कार प्रत्यारोपित कर चुकी है इस वर्ष पर्यूषण पर्व 2025के लिए मुस्तैदी से जुटी हुई है। पाठशाला प्रेरकों अजीत कोठिया, धनपाल शाह एवं मनोज शाह के निर्देशन में बच्चों की टीम पर्यूषण आयोजनों की तैयारियों में लग चुकी है। इस वर्ष ये महान धार्मिक आयोजन 28अगस्त से प्रारंभ होकर 6सितंबर तक चलेंगे। रविवारीय पूजा से पूर्व पाठशाला के बच्चों ने पार्श्वनाथ भगवान का जलाभिषेक किया और जिनालय की प्रतिमाओं के पर्यूषण पूर्व मार्जन कार्य में सहयोग किया। रविवारीय पूजा में बच्चों को पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया ने समुच्चय पूजा सस्वर संपन्न करा दशधर्मों संबंधी जानकारी दी। रियल जैन, कल्प जैन, सिद्धम जैन, चर्या जैन, संचित जैन, मिष्ठी जैन, माही जैन, मानवी जैन, हर्षल जैन, दिव्य जैन,सांची जैन , देवर्ष जैन, भाग्य जैन, जियाना जैन सहित 15 बच्चों ने रविवारीय पूजा में हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here