रथ यात्रा के साथ पांच दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ समापन

0
1

रथ यात्रा के साथ पांच दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ समापन
युवाओं को देव शास्त्र गुरु की भक्ति में संलग्न रहते हुए संतवाद व पंथवाद से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए आचार्य वसु नंदी महाराज
जल महलों की नगरी डीग में 26 फरवरी से प्रारंभ हुए पांच दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन रथ यात्रा के साथ हुआ तो वही नवीन मंदिर में नवीन प्रतिमाएं आचार्य वसु नंदी महाराज ससंघ सानिध्य में मनोज जैन शास्त्री के द्वारा मंत्रोचार के साथ विराजमान की गई।
देर रात्रि तक चला भजनों का द्वार अयोध्या नगरी में भजन सम्राट रूपेश जैन इंदौर की भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ तो भजन संध्या का प्रारम्भ चौरासी लाख मंत्रो का सरताज है जो जिन शासन का आधार है वो महामंत्र णमोकार है भजन के साथ हुआ। धीरे धीरे उपस्थित जन समुदाय भक्ति के रंग में रंगने लगा और पंडाल में बैठा प्रत्येक व्यक्ति स्वतः ही भक्ति में डूबने लगा। यह मेरी अयोध्या है जहां ऋषभदेव जन्मे,हर साल शिखरजी मैं एक हाजिरी हो जाए मुझे वही रोक लेना जब सांस आखिरी हो। कार्यक्रम का संचालन संजय जैन बड़जात्या, कमलेश जैन बसंत तिजारा व संजय सर्राफ के द्वारा किया गया तो वहीं भक्ति में झूमते हुए श्रोताओं ने देर रात तक आध्यात्मिक धारा का खूब आनंद उठाया इस अवसर पर रूपेश जैन ने डीग में निर्मित नवीन जैन मंदिर का गुणगान करते हुए कहा कि एक दिव्य स्वप्न साकार रूप ले रहा है और इसका प्रत्यक्ष प्रमाण डीग जैन समाज द्वारा किया गया पुरुषार्थ है।
धर्म जागृति संस्थान शाखा डीग का हुआ गठन आचार्य वसुनंदी महाराज के आशीर्वाद से डीग में युवाओं की अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान शाखा डीग का गठन हुआ तो पारस जैन रंजा वाले को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। आचार्य ने युवाओं को आशीर्वाद देते हुए कहा की हमेशा देव साथ गुरु की सेवा में समर्पित रहते हुए पंथवाद,संतवाद से ऊपर उठकर कार्य करना ही आपका उद्देश्य होना चाहिए। धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संजय जैन बड़जात्या व प्रदेश अध्यक्ष पदमचंद बिलाला जयपुर ने अनुमोदन करते हुए सात दिवस में कार्यकारिणी गठन का निर्देश प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here