महायज्ञ, रथयात्रा के साथ हुआ सिद्धचक्र विधान का समापन
मुरैना (मनोज जैन नायक) सात दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के समापन पर विश्व शांति महायज्ञ एवं भव्य रथयात्रा चल समारोह निकाला गया ।
आयोजन समिति के मुख्य संयोजक विनोद जैन (लोहे वाले) द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार पुण्यार्जक परिवार लोहिया बाजार मुरैना निवासी नेमीचंद विमलचंद जैन वर्तन वाले परिवार द्वारा ज्ञानसागर सेवा सदन मुरैना में 26 जनवरी से 01 फरवरी तक सात दिवसीय श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया गया । प्रतिष्ठाचार्य महेंद्र कुमार शास्त्री एवं विधानाचार्य राजेंद्र जैन शास्त्री मंगरोनी के आचार्यत्व में निरंतर सात दिन सिद्धों की आराधना करते हुए अर्घ समर्पित किए गए । भजन गायक एवं संगीतकार सौरभ जैन एण्ड पार्टी द्वारा प्रतिदिन रात्रि को महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।
आयोजन समिति के मीडिया संयोजक मनोज जैन नायक एवं आशीष जैन ने बताया कि विधान के अंतिम दिन प्रातः कालीन वेला में अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन के पश्चात विश्व शांति की कामना के साथ महायज्ञ किया गया । जिसमें इंद्र इंद्राणीयों द्वारा आहुति दी गई । विधान के समापन पर विशाल एवं भव्य रथयात्रा निकाली गई । श्री जिनेंद्र प्रभु को रथ में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया । भव्य रथ यात्रा चल समारोह शंकर बाजार, स्टेशन रोड, हनुमान चौराहा, सराफा बाजार, लोहिया बाजार होता हुआ बड़े जैन मंदिर पहुंचा । बड़े जैन मंदिर जी में श्री जिनेंद्र प्रभु को पाण्डुक शिला पर विराजमान कर स्वर्ण कलशों द्वारा कलशाभिषेक किया गया । स्वर्ण कलशों से जलधारा जैसे ही प्रभुजी के सिर पर ढारी गई, वैसे ही पूरा मंडप भगवान की जय जयकारों से गूंज उठा ।
रथयात्रा में चल रही घोड़ा बग्घियों में प्रतिष्ठाचार्य, विधानाचार्य एवं इंद्र इंद्राणी विराजमान थे । चार इंद्र श्री जिनेंद्र प्रभु पर चवर ढार रहे थे । स्थान स्थान पर साधर्मी बंधुओं ने चल समारोह की अगवानी करते हुए श्री जिनेंद्र प्रभु की आरती की । बैंड बाजों की भक्तिमय धुन पर साधर्मी बंधु नृत्य करते हुए चल रहे थे । रथयात्रा में श्री जी विराजमान वाले रथ को युवा क्लब के युवा साथी अपने हाथों से खींच रहे थे ।
कार्यक्रम समापन की पूर्व संध्या पर पुण्यार्जक परिवार द्वारा प्रतिष्ठाचार्य महेन्द्रकुमार शास्त्री मुरैना, विधानाचार्य राजेंद्र जी शास्त्री मंगरोनी ग्वालियर, विद्वत नवनीत शास्त्री मुरैना, अभिषेक जैन टीटू आलोक प्रेस, मनोज जैन नायक का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम पश्चात कुम्हेरी बाले नेमीचंद विमलचंद जैन बर्तन वाले परिवार की ओर से सकल जैन समाज के वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया था । इस पावन अवसर पर अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, जैन छात्रावास के अधीक्षक चक्रेश शास्त्री, पल्लीवाल मंदिर के अध्यक्ष शेखर जैन, मंत्री अमर जैन, बड़ा मंदिर के अध्यक्ष प्राचार्य अनिल जैन, मंत्री विनोद जैन, रज्जू जैन, अनूप जैन, बृजेश जैन हप्पू, ओमप्रकाश जैन, रमेश जैन, पदमचंद जैन, एडवोकेट पदम जैन, दर्शनलाल, वैद्य राजेंद्र जैन, प्रदीप जैन सहित सैकड़ों की संख्या में साधर्मी बंधुवर, माता बहिनें उपस्थित थे ।