राष्ट्रीय यंग जैना अवार्ड 5 एवं 6 अक्टूबर को कुंडलपुर में

0
27
सादर प्रकाशनार्थ विज्ञप्ति
********
राष्ट्रीय यंग जैना अवार्ड 5 एवं 6  अक्टूबर को कुंडलपुर में
मेधावी प्रतिभाओं का होगा आत्मीय सम्मान
सुधा मलैया एवं आभा जैन होंगी मुख्य अतिथि
(रत्नेश जैन / राजेश रागी बकस्वाहा)
कुण्डलपुर । पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी के परम आशीर्वाद एवं पूज्य मुनिश्री क्षमा सागर जी महाराज की प्रेरणा से मैत्री समूह द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित राष्ट्रीय यंग जैना अवार्ड इस वर्ष कुंडलपुर जिला दमोह में 5 एवं 6 अक्टूबर 24 को पूरी गरिमा के साथ आयोजित होगा। इस भव्य कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी एवं शिक्षाविद श्रीमती सुधा मलैया एवं प्रमुख समाजसेवी श्रीमती आभा जैन होंगी। इस कार्यक्रम में देश भर की अनेक होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा ।
       मैत्री समूह के डॉ.सुमति प्रकाश जैन छतरपुर के अनुसार मैत्री समूह श्रेष्ठ आचार विचार वाले निष्ठावान मित्रों का समूह है, जो संस्थागत सभी औपचारिकताओं से मुक्त होने के साथ युवा वर्ग में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने में संलग्न है। इसी क्रम में शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता प्राप्त करने वाले देश भर के जैन छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह देश के विभिन्न शहरों में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस वर्ष  2024 में कक्षा 10 वीं में 85 प्रतिशत,12 वीं कक्षा साइंस में 80 प्रतिशत तथा आर्ट एवं कॉमर्स में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले जैन छात्र- छात्राओं से प्रविष्टियां आमन्त्रित की गईं थीं। इनमें से सर्वोच्च अंक पाने वाली करीब 250 प्रतिभाओं तथा अन्य विशिष्ट प्रतिभाओं को इस समारोह में आत्मीयता के साथ सम्मानित किया जाएगा।
      इस दो दिवसीय प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ 5 अक्टूबर 24 को देश के कोने कोने से आईं प्रतिभाओं के पंजीयन,भावभीनी स्वागत एवं ध्वजारोहण तथा अन्य सार्थक कार्यक्रमों  से होगा।दूसरे दिन 6 अक्टूबर को योगा,पूजन, प्रवचन,सफलता के सूत्र पर चर्चा के बाद दोपहर एक बजे से सम्मान समारोह आयोजित होगा,जिसमें मुख्य अतिथि जानीमानी समाजसेविका, एकलव्य यूनिवर्सिटी,दमोह की संस्थापक,शिक्षाविद एवं राजनीतिज्ञ श्रीमती सुधा मलैया तथा प्रसिद्ध समाजसेविका, देश के प्रतिष्ठित एसपी जैन गुरुकुल ,खुरई की संचालिका श्रीमती आभा जैन प्रतिभाओं का आत्मीय सम्मान करेंगी।
        ज्ञातव्य है कि सन 2001 में शिवपुरी से शुरू हुए ‘यंग जैन अवार्ड’  में देशभर की विशिष्ट  जैन प्रतिभाओं का सम्मान दो दिवसीय गरिमामय व भव्य समारोह में अत्यंत प्रबंधकीय कौशल व अनुशासन के साथ  किया जाता है।इस आयोजन में विभिन्न विषयों के  देश के जानेमाने  कॅरियर कॉउंसलर एवं मनीषी देश के कोने कोने से आईं प्रतिभाओं को अपना उपयोगी  एवं सारगर्भित मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here