बिना शुल्क व समय की बचत करते हुए निपटाए जाएंगे मुद्दे- सी. जे. एम.
यमुनानगर, 7 अप्रैल (डा. आर. के. जैन):
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में न्यायिक परिसरों के अंदर स्थाई लोक अदालतों का गठन किया गया है। इन अदालतों का उद्देश्य आम जनता को त्वरित, सुलभ और नि:शुल्क न्याय प्रदान करना है, विशेषकर उन मामलों में जो जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित हैं। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कीर्ति वशिष्ठ ने बताया कि 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन अदालतों में परिवहन, टेलीफोन, डाक सेवाएं, आवास एवं संपदा, जन स्वच्छता, अस्पताल, बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं, बीमा, विद्युत, जल आपूर्ति, शिक्षा जैसी सेवाओं से जुड़े विवादों का निपटारा किया जायेगा। इन सेवाओं से संबंधित कोई भी विवाद बिना किसी शुल्क के निपटाया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्थाई लोक अदालतों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि एक करोड़ रुपये तक के विवादों का निपटारा किया जा सकता है। इन अदालतों में मुकदमा दर्ज किए बिना भी विवादों का समाधान संभव है। यदि किसी को अधिक जानकारी की आवश्यकता हो, तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकता है 01732-220840 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकता है।
फोटो नं. 1 एच.
जानकारी देती सी. जे. एम. कीर्ति वशिष्ठ………………(डा. आर. के. जैन)
विशेष स्वास्थ्य शिविर में बच्चों को पिलाई स्वर्ण प्राशन ड्राप्स की खुराक
प्राशन ड्राप्स की खुराक से बढ़ती है बच्चों की इम्यूनिटी- डा. सचिन
यमुनानगर, 7 अप्रैल (डा. आर. के. जैन):
अमृताश आयुवेज़्द द्वारा मॉडल कालोनी में डा. ओम प्रकाश दुआ की अध्यक्षता बच्चों के लिये एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 1 से 16 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्राप्स की खुराक पिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुर्देवाचार्य डा. सचिन दुआ ने बताया कि आज के प्रदूषित वातावरण व केमिकल युक्त भोजन के कारण बच्चों की इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) कम होती जा रही है, जिसके कारण बच्चे बार-बार व जल्दी-जल्दी बीमार पड़ते रहते है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण भस्म को देसी घी, शहद व कुछ विशेष जड़ी बुटीओं को साथ मिला कर हर महीने में एक बार पुण्य नक्षत्र तिथि को एक साल से सोलह साल तक के बच्चों को उन की इम्यूनिटी बढ़ती है और बच्चे बार-बार बीमार नहीं पड़ते है और बदलते मौसम का उनके स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। स्वर्ण प्राशन ड्राप्स की एक खुराक की कीमत 100 रुपये पड़ती है, किन्तु शिविर में आने वाले बच्चों को यह खुराक निशुल्क दी जाती है। उन्होंने बताया कि अमृताश आयुर्वेद द्वारा मॉडल कॉलोनी द्वारा यह शिविर हर महीने पुण्य नक्षत्र पर लगाया जाएगा और इस शिविर में 1 वर्ष से 16 वर्ष की आयु के बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए स्वर्ण प्राशन ड्राप्स की खुराक पिलाई जायेगी।
फोटो नं. 2 एच.
बच्चों की स्वर्ण प्राशन ड्राप्स की खुराक पिलाते डा. सचिन दुआ……………..(डा. आर. के. जैन)