राष्ट्रीय जैन पत्रकार सगोष्टी पंचम पत्ताधीश आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के सानिध्य में रविवार 27 जुलाई जिला टोंक में होगा

0
5

महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
जिला टोंक में 27 जुलाई को प्रथमाचार्य आचार्य श्री शांति सागर महाराज की ब्रह्मचारी परंपरा के पंचम पत्ताधीश आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज के सानिध्य में प्रातः 8:00 बजे सगोष्टी प्रारंभ होगी आचार्य के मंगलमय प्रवचनों का लाभ प्राप्त होगा
आचार्य संघ 36 पीछी धारी मुनिराज का पवन वर्षा योग जिला टोंक में संपन्न होने जा रहा है शांति सागर समागम राष्ट्रीय पत्रकार संगोष्ठिका आयोजन रखा गया है जैन जगत के वरिष्ठ पत्रकार के माध्यम से एक गोष्ठी संपन्न होने जा रही है सभी लेखक पत्रकार सादर आमंत्रित किया गया है टोक समाज का अतिथि स्वीकार करें इस गोष्ठी में संपूर्ण राजस्थान नहीं संपूर्ण प्रातौ से पत्रकार लेखन कारो का पधारने की संभावना है
दिगंबर जैन नसिया टोंक अग्रवाल धर्मशाला के पास सवाई माधोपुर चौराहा टोंक

समारोह के संपादक महावीर राजेंद्र
सनावद जिला खरगोन मध्य प्रदेश
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here