राष्ट्रीय जैन पत्रकार गोष्टी संपूर्ण राजस्थान एमपी यूपी के पत्रकार पहुंचे जिला टोंक राजस्थान

0
1

28 जुलाई रविवार 2025 दिगंबर जैन नसिया टोंक जहां पर पंचम पत्ताधीस आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज का वर्षा योग अपार धर्म प्रभाव से संपन्न हो रहा है
प्रथम दौर में आचार्य शांति सागर समागम प्रथम अधिवेशन में मंगलाचरण की प्रस्तुति जिला प्रमुख सरोज बंसल टोंक द्वारा दी गई उन्होंने उद्बोधन में बताया की महाराज जी का सानिध्य मिलना ही बहुत बड़ा पुण्य का अवसर है
कार्यक्रम के अध्यक्षता रमेश जैन तिंजरिया मुख्य संयोजक राजेंद्र महावीर सनावद महासभा के महामंत्री उदयभान जैन द्वारा भी अपने उद्बोधन में बताया की सभी पत्रकारों का राष्ट्रीय गोष्ठी दूर-दूर से जो पत्रकार आए हैं उनके सभी का अभिनंदन स्वागत करते हैं
प्रथम अधिवेशन का संचालन उदयभान जैन महामंत्री द्वारा किया गया था आचार्य वर्धमान सागर महाराज ने सभी पत्रकारों के साथ आशीष देते हुए अपना फोटो भी निकलाया
आचार्य वर्धमान सागर महाराज ने बताया कि पत्रकारों को अपनी कलम निष्पक्ष चलाना चाहिए किसी प्रकार का मतभेद ना हो पंतवाद से परे अपनी कलम को चलाएं दिगंबर साधुओं के उन वचनों को प्रकाशित करें यह बड़े अमूल्य वचन है
आज परिवार एकल परिवार होने से समाज सीमित हो गया है दिन प्रतिदिन रिश्ते कमजोर हो रहे हैं
जहां समाज होगा वही धर्म की प्रभावना होगी जहां समाज नहीं होगा वहां धर्म की प्रभाव कैसे हो सकती है
हमारा जैन धर्म एक ऐसा धर्म है यह धर्म सभी जीवों पर दया करना बतलाता है हम प्राणी मात्र पर दया करके हमारे धर्म की अनोखी पहचान बनाएं
द्वितीय दूर अधिवेशन का संचालन राजेंद्र महावीर सनावद द्वारा किया गया
डॉक्टर प्रगति जैन इंदौर से जो प्रोफेसर है उन्होंने भी अपने उद्बोधन में बताया यह साधुओं के सानिध्य में यह पत्रकार अधिवेशन हुआ है बहुत ही अच्छा हुआ है सब लोगों ने अपने विचार रखने का अवसर प्राप्त किया है ऐसे अधिवेशन हमेशा होते रहना चाहिए
सभी पत्रकारों का स्वागत सम्मान कर दिगंबर जैन समाज द्वारा एक सूटकेस उपहार में भेट किया गया
जैन पत्रकारों में कोटा से पारसमणी बूंदी से आए रविंद्र काला नैनवा जिला बूंदी से महावीर सरावगी टोनी जैन नैनवा फागी से राजा बाबू गोधा पारस जैन उदयपुर अमित जैन विजय नगर अनूप जैन मेरठ डॉक्टर प्रगति जैन इंदौर डॉक्टर अखिल बंसल जयपुर
सभी पत्रकारों ने अपने-अपनी वाणी से गोष्टी को एक नया मोड़ दिया

एक युवा पत्रकार ने यह भी बताया कि हमारा समाज सीमित है बाहर से जो भी लड़की आ रही है उन्हें समाज ने मान्यता दी है साधु भी उन्हें मान्यता देवे आहार लेने में सहयोग प्रदान करें ताकि हमारा जैन समाज एक मजबूत समाज बन सके जो बाहर की लड़की आई है उन्होंने जैन धर्म स्वीकार किया है वह जैन हो चुकी है हमारे जिनालय प्रतिदिन वह जा रही है हमारा धर्म स्वीकार कर रही है
फिर भी वह नई-नई दुल्हन अपने आप को समाज का हिस्सा नहीं मान रही
जहां-जहां भी वर्षा योग हो रहा है साधु का सानिध्य मिल रहा है सब परिवार जन अपने छोटी-छोटी बालक बालिकाओं को महाराज जी के सानिध्य में जरूर जरूर भेजें ताकि धर्म को जान सके साधु को पहचान सके उनके बताएं मार्ग को को अपने जीवन में उतार सके
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here