राष्ट्रीय अटल शिक्षा रत्न सम्मान से 80 शिक्षक सम्मानित एवं

0
4

31 समाज सेवियों का आचार्य विद्या सागर अलंकरण से सम्मान
राजेश जैन दद्दू
इंदौर 18 फरवरी। श्रमण संस्कृति के महामहिम आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर भारत के दसवें प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के 100 वे जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित शताब्दी समारोह एवं शिक्षा महाकुंभ की श्रृंखला में शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा संचालित “मेरा विद्यालय मेरी पहचान ” अभियान के अंतर्गत अपने विद्यालय को “आनंद घर ” के रूप में रूपांतरित करने का संकल्प ग्रहण करने वाले 80 से अधिक शिक्षकों एवं शिक्षा मनीषियों को राष्ट्रीय अटल शिक्षा रत्न सम्मान से तथा 31 वरिष्ठ समाजसेवियों को आचार्य श्री विद्यासागर जी अलंकरण से सम्मानित किया गया।
शिक्षक संदर्भ समूह भारत जिला इकाई इंदौर द्वारा आयोजित इस भव्य सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय अशासकीय श्री बाल विनय मंदिर ,छत्रीबाग में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं. योगेंद्र महंत पूर्व राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं नंदकिशोर पहाड़िया नगर निगम शिक्षा प्रकोष्ठ प्रमुख थे। श्री अरविंद सिंह बघेल संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग इंदौर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संदर्भ समूह के संस्थापक एवं राष्ट्रीय समन्वयक शिक्षाविद डॉ. दामोदर जैन ने की ।समूह के सह- समन्वयक बीरेंद्र भदौरिया विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों एवं गुरु भक्त जिनमें राजीव जैन,पार्षद, डॉ जैनेन्द्र जैन पं.योगेंद्र महंत श्री अरविंद सिह जी बघेल , राजेंद्र जैन वास्तु,रितिका जैन बड़वानी, राजेश जैन युवा, सचिन जैन उद्योगपति डॉ.विनीत कोठारी,राकेश सिघई, भरतेश बड़कुल, सतीश डबडेरा, अशोक श्रीवास्तव, वंदना संतोष जैन गुरुजी, आदि का आचार्य विद्यासागर अलंकरण से प्रशस्ति -पत्र ,मोमेंटो ,मुक्तक माल्य,समूह का साहित्य प्रदान कर एवं साफा बांध कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने हेतु सेवानिवृत शिक्षक सुरेश चंद्र दुबे, नरेंद्र सिंह ठाकुर, सुभाष चंद्र वर्मा एवं रमेश चंद्र सिन्देल को राष्ट्रीय अटल शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन के साथ हुआ सरस्वती वंदना मंजूषा पाठक व अन्नपूर्णा पांडे ने प्रस्तुत की। गुरु वंदना श्रीमती वंदना जैन गुरुजी ने की।समूह के संकल्प गीत का गायन कमलेश यदुवंशी ने किया।नन्हीं बालिका कु.सिद्धि सीमा बेड़े ने नृत्यमय स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।
समूह के संस्थापक एवं राष्ट्रीय समन्वयक श्री जैन ने समूह की गतिविधियों की जानकारी देते हुए आगामी 25 दिसंबर 2025 को अटल जी के जन्म दिवस पर इंदौर में एक लाख शिक्षकों के समागम हेतु शिक्षक महाकुंभ के आयोजन का प्रस्ताव रखा,जिसे उपस्थित समस्त अतिथियों, उद्योगपतियों एवम समाज सेवियों ने सहर्ष स्वीकार कर तन- मन -धन से अभी से ही तैयारी आरंभ करने का आश्वासन दिया। जिसका शिक्षक समुदाय में करतल ध्वनि से स्वागत किया।
अतिथियों का स्वागत समूह के जिला समन्वयक्त संतोष जैन गुरुजी संभागीय समन्वयक नरेंद्र सिंह ठाकुर उप समन्वयक ललित पारिख, सह-समन्वयक गण- उर्मिला सरकानूनगो, डॉ. रजनी पांडे ,अनिल गुप्ता,शैलेंद्र दुबे ,सुभाष गोयल,अन्नपूर्णा पांडे,अतुल क्षीरसागर,मनीष व्यास, सुभाष चंद्र वर्मा,आजाद पटेल,योगिता नागर, पायल परदेसी, किशोर सोलंकी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संतोष जैन गुरु जी ने किया तथा आभार ललित पारिख ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here