राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के वरिष्ठ सदस्य धन कुमार जी श्रमण संस्कृति के महामहिम समाधिष्ट आचार्य श्री विद्यासागर जी

0
115

महा मुनिराज जी की समाधि स्थल चन्द्रगिरि डोंगरगढ़ पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार नई दिल्ली धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि माननीय सदस्य श्री धन्य कुमार जी जिनप्पा गुंडे सपत्नीक एव्ं श्री प्रकाश जी मोदी पारस चैनल के संचालक भी पधारे जिन्होंने चंद्रगिरि तीर्थ क्षेत्र वा आचार्य भगबंन् की समाधि स्थल पर दर्शन कर श्रीफल समर्पित किया एव्ं उपर पहाड़ी पर भब्य जिन मन्दिर जी के दर्शन कर अति प्रसन्न हुए चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कमेटी ने आपका सम्मान किया चंद्रगिरि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कमेटी आपके गुरु जी के प्रति समर्पण पुण्य की बहुत-बहुत अनुमोदना करता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here