राष्ट्रीय अध्यक्ष खेद प्रगट करें
राजेश जैन दद्दू
परमपूज्य राष्ट्रसंत परंपराचार्य श्री 108 प्रज्ञसागर जी मुनिराज* के मंगल सान्निध्य में भारत की राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट कर्तव्य पथ पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में 11 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को प्रातः 06:00 से 08:00 बजे तक सामूहिक योग आयोजित किया गया भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी* (भारत के रसायन,उर्वरक केंद्रीय मंत्री के उपस्थिति में सानंद संपन्न हुआ ।जीन शासन एकता संघ के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आचार्य श्री के दर्शन आशीर्वाद प्राप्त करते हुए अपने जुते नहीं उतारे यह बहुत ही निंदनीय है जीन शासन एकता संघ मांग करता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जैन समाज से एवं गुरु देव से अपनी ग़लती का खेद प्रगट करें। नमोस्तु शासन जयवंत हो
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha