राजेश जैन दद्दू
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर उज्जैन नगर व यहां की समग्र जैन समाज को गौरवान्वित करने वाले हम सब के प्रिय साथी हर दिल अजीज देवेंन्द्र जी कांसल*
एवं फेडरेशन के 29 वे राष्ट्रीय अधिवेशन के चेयरमेन श्री अश्विन जी कास्लीवाल का उज्जैन नगर के समस्त सोशल ग्रुप के सामूहिक सानिध्य व समग्र जैन समाज की उपस्थिति में बहुमान कार्यक्रम रखा गया फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि यह आयोजन विधासागर अतिथि भवन पर दिनांक 5 मार्च बुधवार को रात्रि 8 बजे सम्पन्न होगा,,,
कार्यक्रम के पूर्व 7/30 बजे सभी ग्रुपो के सदस्य व देवेंन्द्र जी* के सभी शुभचिंतक उनके निवास स्थल रेमंड शो रूम के पीछे दशहरा मैदान पर
उपस्थित होकर दो पहिया वाहन रैली के रूप में खुली जीप में लेकर सांदीपनि चौराहा घंटाघर होते हुवे विधासागर अतिथि भवन फ्रीगंज पहुचेंगे,
वाहं स्वागत समारोह सम्पन्न होगा, इस अवसर पर फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा जी कास्लीवाल , राकेश जैन विपुल जी बाझल नीलेश छाबड़ा वा देवास के तीनो ग्रुप सदस्य एवं उज्जैन नगर के
सभी ग्रुप के पदाधिकारियों,दंपति साथियों के साथ ही सभी ट्रस्ट मंडल,सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारियों सभी महिला मंडलों व समाजजन द्वारा स्वागत किया जावेगा,। समस्त
समाज के सभी महानुभाव से अनुरोध है कि उज्जैन जैन समाज के इस गौरवान्वित पल के साक्षी बनकर कार्यक्रम को सफल बनावे।
निवेदक:_ दिगंबर जैन सोशल ग्रुप भारत
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha