राष्ट्र संत आचार्य श्री 108 सुनील सागर महाराज के सानिध्य में धावास जैन मंदिर की योजनाओं की बुकलेट का हुआ विमोचन

0
10

फागी संवाददाता
जयपुर/अहमदाबाद।
जयपुर शहर में 200 फीट बाईपास पर स्थित धावास में शांतिनाथ मार्ग पर अवस्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर का निर्माण कार्य तेजी पर से चल रहा है।
मंदिर समिति के संरक्षक एवं निर्माण समिति संयोजक जय कुमार जैन-बड़जात्या सीकर वाले ने अवगत कराया कि गुरु पूर्णिमा के मंगल अवसर पर धावास जैन मंदिर की योजनाओं की बुकलेट का विमोचन अहमदाबाद में विराजमान राष्ट्र संत पूज्य आचार्य श्री 108 सुनील सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में श्रेष्ठी एवं गुरु भक्त परिवार ने किया।
मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेंद्र बैद एवं कोषाध्यक्ष हैमेन्द्र लुहाड़िया ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर के परम संरक्षक गजेन्द्र-प्रवीण-विकास बड़जात्या (कामां वाले) सहित मंदिर प्रबन्धकारिणी समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
कार्यकारिणी सदस्य सीमा-मनोज बड़जात्या एवं रीता-देवेन्द्र जैन ने बताया कि इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में पूज्य आचार्य ससंघ को वर्ष 2027 में धावास जैन मंदिर के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं चातुर्मास के लिए श्रीफल अर्पण कर निवेदन और आग्रह किया गया।
मंदिर समिति मंत्री मितेश ठोलिया एवं उपाध्यक्ष प्रमोद काला ने बताया कि वर्ष 2027 में आचार्य श्री का पचासवां अवतरण दिवस अत्यंत श्रद्धा एवं भक्तिपूर्वक मनाया जाएगा।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here