रणजीत सोलंकी अध्यक्ष, अशोक रावल सचिव मनोनीत: महावीर इंटरनेशनल डडूका बांटेगा जीवन रक्षक कीट…..
महावीर इंटरनेशनल डडूका की वर्ष 2025-27 की कार्यकारिणी में रणजीत सिंह सोलंकी को अध्यक्ष एवं अशोक कुमार रावल को सचिव मनोनीत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुंदरलाल पटेल ने की, मुख्य अतिथि मणिलाल सूत्रधार, विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश महवाई एवं जगदीश वागड़िया थे। प्रारंभ में राजेंद्र कोठिया ने सितंबर माह की गतिविधियों की विस्तृत जानकारिया देते हुए बताया की अनिल जैन को अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, सोहनलाल वैद्य को महा सचिव ओर डडूका केंद्र से वरिष्ठ सदस्य अजीत कोठिया को अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल मनोनीत किया गया है।
डडूका केंद्र के लिए उपाध्यक्ष पैमजी पाटीदार एवं राजेंद्र महवाई को, कोषाध्यक्ष योगेश सोनी को , पर्यावरण प्रभारी जसवंत रावल, वन प्रभारी केसरीमल भरड़ा तथा डायरेक्टर मणिलाल सूत्रधार, जगदीश वागड़िया,विष्णुप्रसाद रावल, राजेंद्र कोठिया, ओमप्रकाश महवाई , ललिता शंकर जोशी तथा हिम्मत सिंह सोलंकी को मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर नए अध्यक्ष रणजीत सिंह सोलंकी का केंद्र की ओर से मणिलाल सूत्रधार एवं इंटरनेशनल डायरेक्टर अजीत कोठिया का सुंदरलाल पटेल एवं ओमप्रकाश महवाई ने माल्यार्पण एवं दुपट्टा ओढ़ा कर अभिनंदन किया।
समारोह में सभी सदस्यों को जीवन रक्षक कीट वितरित की गई। दीपावली पर 12 परिवारों में शोक निवारण कार्यक्रम हेतु कार्ययोजना तैयार की गई जो केंद्र द्वारा विगत पांच वर्षों से जारी है। नवंबर माह में केंद्र द्वारा डडूका में 500 लोगों को जीवन रक्षक कीट वितरित करना तय किया गया। संचालन राजेंद्र कोठिया ने किया, आभार जनार्दन राय नागर ने व्यक्त किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha