इंदौर मध्यप्रदेश रंगशाला प्रॉडक्शन, साधना मादावत जैन एवं स्वस्तिधाम तीर्थ क्षेत्र समिति के सहयोग से निर्मित फ़िल्म “महिमा स्वस्तिधाम की” “आस्था का अतिशय” का पोस्टर राजस्थान के चन्द्रांचल तीर्थ, प्यावड़ी में पूज्य गुरु मां स्वस्तिभूषण जी माताजी के 30वें दीक्षा दिवस के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जारी किया गया।
यह फ़िल्म 20वें तीर्थंकर श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ भगवान के स्वस्तिधाम (जहाजपुर) में प्रकट होने से जुड़ी आस्था, श्रद्धा और चमत्कारी प्रसंगों के साथ-साथ पूज्य स्वस्तिभूषण माताजी के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी प्रसंगों पर आधारित है। फ़िल्म का उद्देश्य जैन धर्म की आध्यात्मिक विरासत, तपस्या और आस्था को जन-जन तक पहुँचाना है।राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार ने जानकारी देते हुवे बताया कि फ़िल्म की शूटिंग जहाजपुर सहित राजस्थान के कई प्रमुख शहरों में की गई है। इसका निर्देशन मुकेश दुबे ने किया है, जबकि सिनेमेटोग्राफी अनिकेत द्वारा और संपादन इलैशा जैन ने किया है। फ़िल्म में निकिता लविना, महावीर काला, हिमांशु, यथार्थ पाटनी, पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार, सुहानी मधु वेद, प्रकाश देशमुख एवं मनीष काला ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं।इस अवसर पर फ़िल्म के निर्देशक मुकेश दुबेने कहा, “महिमा स्वस्तिधाम की’ केवल एक फ़िल्म नहीं, बल्कि श्रद्धा और आस्था की भावनाओं को परदे पर उतारने का प्रयास है। इस फ़िल्म के माध्यम से हमने स्वस्तिधाम और पूज्य माताजी के जीवन मूल्यों को सच्चे भाव के साथ प्रस्तुत करने की कोशिश की है।”वहीं फ़िल्म की संपादक इलैशा जैन ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “इस फ़िल्म का संपादन मेरे लिए एक आध्यात्मिक यात्रा जैसा रहा। हर दृश्य में आस्था, भाव और संयम को बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती थी। हमने प्रयास किया है कि कहानी की पवित्रता और भावनात्मक गहराई दर्शकों तक पूरी संवेदनशीलता के साथ पहुँचे। फ़िल्म की गति, संगीत और दृश्य संयोजन को संतुलित रखना प्राथमिकता रही। मुझे विश्वास है कि यह फ़िल्म दर्शकों को भीतर तक स्पर्श करेगी।” प्रस्तुति पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा (राज.) 9414764980
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












