राकेश विनायका ट्रस्टी बने
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के निर्वतमान _अध्यक्ष, -कर्मठ , राकेश विनायका की लोक प्रिय कार्य शेली सबका साथ समाज का विकास निती पर कार्य करने की शैली के धनी। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आप की समाज में कुछ नया करने का सोच रखने वाले हमेशा समाज हित के लिए अपने हुनर से सरlहनी कार्य करते हैं _इसलिए दिगंबर जैन समाज की सबसे बड़ी सर्वोच्च सामाजिक संस्था के लोकप्रिय अध्यक्ष समाज गोरव अमित कासलीवाल ने महावीर ट्रस्ट में राकेश विनयका को ट्रस्टी मनोनीत कर फेडरेशन एवं समाज को गौरवान्वित किया आप के इस मनोनयन पर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन हंसमुख गांधी टीके वेद सुशील पांड्या प्रदीप चौधरी राजीव जैन बंटी भुपेंद्र जैन प्रदीप गंगवाल संजय अहिंसा आदि समाज जन ने बंधाई दी ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha