राज्यसभा सांसद नवीन जैन को मंत्री बनाए जाने की मांग

0
63

(मनोज जैन नायक)
सम्पूर्ण भारतवर्ष की जैन समाज ने राज्यसभा सांसद नवीन जैन को केंद्रीय मंत्रिमंडल में सम्मिलित किए जाने की मांग की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, भाजपा के वरिष्ठ नेता आगरा निवासी नवीन जैन अभी हाल ही में राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए हैं । भारतवर्ष की सकल जैन समाज ने नरेंद्र जी मोदी एवम भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व से श्री जैन को नवीन मंत्री मंडल में स्थान देने की मांग की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दस साल से केंद्र सरकार में जैन समाज को कैबिनेट में स्थान नहीं मिला है । जैन समाज अल्पसंख्यक की श्रेणी में आता है और आज तक अल्पसंख्यक मंत्रालय भी जैन समाज को नहीं मिला है । सम्पूर्ण भारत की जैन समाज एक स्वर में नवीन जैन को मंत्रीपरिषद में सम्मिलित करने की मांग कर रही है ।
ज्ञातव्य हो कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से अलग कर 29 जनवरी 2006 को अल्पसंख्यक मंत्रालय बनाया था। तब से आज तक के कार्यकाल में इस मंत्रालय प्रभार अन्य समुदाय के सांसदों को ही मिला है. आज तक एक बार भी अल्पसंख्यक मंत्रालय जैन समाज के सांसद को नहीं मिला । इसलिए देश भर की जैन समाज नवीन जैन को अल्पसंख्यक विभाग का मंत्री बनाए जाने मांग जोर पकड़ती जा रही है ।
जैन पत्रकार महासंघ के चंबल संभाग के संयोजक एवम अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैसवाल जैन सेवा न्यास के मीडिया संयोजक मनोज जैन नायक ने बताया कि अल्पसंख्यक मंत्रालय के मंत्री पद का प्रभार श्री नवीन जैन जैसे व्यक्ति को ही मिलना चाहिए । जिससे समस्त अल्पसंख्यक समुदाय का विकास हो सके ।
सम्पूर्ण भारतवर्ष की अखिल भारतवर्षीय संस्थाएं दिगंबर जैन धर्म संरक्षणी महासभा, दिगंबर जैन महासमिति, जैसवाल जैन सेवा न्यास, दिगंबर जैन तीर्थ रक्षा कमेटी, सन्मति फाउंडेसन, युवजन महासभा, ग्लोबल महासभा, राजनैतिक चैतना मंच, सोशल ग्रुप फैडरेशन, विश्व जैन संगठन, वात्सल्य समूह आदि ने एक स्वर में राज्य सभा सांसद नवीन जैन को मंत्रिमंडल में सम्मिलित करने की मांग की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here