राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं को 376 निःशुल्क साईकिल वितरण
बालिकाओ को निःशुल्क साईकिल प्राप्त होने पर बालिकाओं एवं अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिले
जयपुर राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटी चैपड किशनपोल पर आज दिनांक 11.03.2024 सोमवार को दोपहर 1.00 बजे राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं को निःशुल्क साईकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय प्राचार्य श्रीमती पुखराज आर्य ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कक्षा 9 में पढने वाली छात्राओं को वर्ष 2022-23 में 195 एवं 2023-24 में 181 कुल 376 साईकिलों का निःशुल्क वितरण कार्यक्रम आरम्भ किया गया। निःशुल्क साईकिल वितरण में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री दीनदयाल नाटाणी, चांदपोल व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष अचल जैन एवं अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री एवं विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के गोविन्द नाटाणी सहित छात्राओं के अभिभावक एवं गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के गोविन्द नाटाणी ने बताया कि बालिकाओ को निःशुल्क साईकिल प्राप्त होने पर बालिकाओं एवं अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिले उठे एवं विद्यालय के विकास एवं बालिकाओं के उत्थान के लिये अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति द्वारा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देने के साथ ही बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी एवं सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली शिक्षिकाओं का भी आभार प्रकट किया। कार्यक्रम समापन पर विद्यालय प्राचार्य द्वारा अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया।
भवदीय
गोविन्द नाटाणी
9672996634