राजस्थान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से की ऋषभदेव जन्मकल्याणक पर सार्वजनिक अवकाश की मांग

0
5

राजस्थान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से की ऋषभदेव जन्मकल्याणक पर सार्वजनिक अवकाश की मांग
धर्म जागृति संस्थान राष्ट्रीय ने आचार्य वसुनंदी महाराज सानिध्य में जिनशाशन तीर्थ पंचकल्याणक में सौंपा ज्ञापन
मरुभूमि अजमेर की पावन धरा पर स्थित जिनशासन तीर्थ जैन नगर नाका मदार में आयोजित हो रहे भव्य दिव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में जन्मकल्याणक के दौरान अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान राष्ट्रीय द्वारा परम पूज्य आचार्य वसुनंदी महामुनिराज ससंघ सानिध्य में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के जन्म कल्याणक पर सार्वजनिक अवकाश का ज्ञापन सौंपते हुए अति शीघ्र सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई।
धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संजय जैन बड़जात्या कामां ने अवगत कराया कि पंचकल्याणक प्रतिष्ठा समिति अजमेर के साथ धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री इंजी भूपेंद्र जैन दिल्ली की अगुवाई ने उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन देकर अतिशीघ्र भगवान ऋषभदेव जन्मकल्याणक पर सार्वजनिक अवकाश की मांग रखी गयी जिस पर उपमुख्यमंत्री महोदय ने अतिशीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन प्रदान किया।
विदित हो कि जैन धर्म अति प्राचीन धर्म है वर्तमान में हुंडा अवसर्पिणी काल के कारण प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव को जैन धर्म का प्रवर्तक माना जाता है। जबकि भगवान महावीर तो जैन धर्म के चौबीसवें व अंतिम तीर्थंकर हैं अतः जैन धर्म को सही पहचान दिलाने के लिए प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ जिन्हें ऋषभदेव भी कहा जाता है के जन्म कल्याणक पर सार्वजनिक अवकाश आवश्यक रूप से होना चाहिए उक्त मांग धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रांत के साथ अन्य जैन धर्म की संस्थाओं द्वारा काफी लंबे समय से की जा रही है। ज्ञापन में कहा गया कि भारतवर्ष का नाम प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव के पुत्र भरत के नाम पर रखा गया है। प्रतिवर्ष चैत्र वदी नवमी के दिवस भगवान ऋषभदेव का जन्मकल्याणक जैन मतावलंबियों द्वारा विभिन्न आयोजनों के साथ आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर आचार्य वसुनंदी महाराज ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा पहल करते हुए सार्वजनिक अवकाश घोषित कर जैन अनुयायियों की भावना को पूर्ण करने का दायित्व सरकार का है। इस अवसर पर हजारों जैन श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here