24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2550 वे निर्वाण वर्ष में 24 होंगे पुरस्कार
(जयपुर – राजस्थान) अखिल भारत वर्षीय धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रांत की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला के अध्यक्षता में नारायण सिंह सर्किल जयपुर स्थित भट्ठारक जी की नसिया में आयोजित कर राज्य स्तरीय अहिंसक आहार पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
संस्थान के महामंत्री सुनील जैन पहाड़िया व कोषाध्यक्ष पंकज जैन लुहाड़िया ने बताया कि आचार्य श्री वसुंनंदी महाराज के आशीर्वाद एवं आर्यिका वर्धस्व नंदनी माता जी के निर्देशन में इस वर्ष को अहिंसक आहार वर्ष घोषित किया गया है। इस श्रृंखला के तहत धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रांत द्वारा अहिंसक आहार के प्रचार प्रसार हेतु राज्य स्तरीय अहिंसक आहार पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11000 रुपए एवम द्वितीय पुरस्कार 5100 के साथ कुल 24 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। बैठक के दौरान धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री एवं इस आयोजन के समन्वयक संजय जैन बड़जात्या ने कहा कि यह वर्ष जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है तो यह कार्यक्रम भी भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव वर्ष को समर्पित करते हुए 24 वें तीर्थंकर के उपलक्ष में 24 पुरस्कार वितरित किए जाएं जिस पर सभी ने सहमति प्रदान की।
प्रेमचंद छाबड़ा बने मुख्य संयोजक बैठक में सर्वसम्मति से इंजीनियर प्रेमचंद छाबड़ा को प्रतियोगिता का मुख्य संयोजक नियुक्त किया गया और इसी के साथ राजस्थान में 24 संयोजक बनाने का निर्णय लिया गया ।बैठक में आदिनाथ भगवान जन्म कल्याणक पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने एवं अल्पसंख्यक विभाग में जैन समुदाय को प्रतिनिधित्व देने की मांग करने का निर्णय भी लिया गया।सभा में सह कोषाध्यक्ष महेश जैन काला , महानगर मंत्री जीतू जैन गंगवाल व सोभाग जैन अजमेरा उपस्थित रहे ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha