आज दिनांक 27.06.2024 को राजस्थान विद्युत कर्मचारी, अभियंता एवं अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति, अजमेर द्वारा माननीय ऊर्जा सचिव महोदय,ऊर्जा विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के नाम ज्ञापन मुख्य अभियंता अजमेर संभाग एवं अधिक्षण अभियंता, अजमेर महोदय को निगम कार्मिकों सीपीएफ (CPF) कटौती बन्द कर (GPF) खाता संख्या तुरंत प्रभाव से आवंटित करवाने हेतु दिया गया हैं |
अजमेर विद्युत श्रमिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विनीत कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया की राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेशन योजना हेतु जारी एवं निगमों द्वारा अंगीकार किये गये आदेश क्रमांक प.13 (12) वित्त (नियम) /2021 जयपुर दिनांक 20.04.2023 को 1 वर्ष से ज्यादा समय व्यतीत हो जाने के पश्चात भी निगम कार्मिकों की CPF कटौती, EPF अंशदान EPFO को भेजना बंद नहीं हुआ और ना ही GPF खाता आवंटन कर GPF की कटौती प्रारम्भ की गई है। जिसके कारण सभी निगम कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो रहा हैं| ज्ञापन के माध्यम से राजस्थान विद्युत कर्मचारी, अभियंता एवं अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति, अजमेर ने मांग की हैं की स्पष्ट नियम व निर्देश होने के बाद भी सीपीएफ कटौती बन्द कर जीपीएफ कटौति चालू नहीं कर रहे व प्रकरण को ईपीएफओ से संस्थान के लिए सम्पूर्ण छूट प्राप्त करने व काननू सलाह के नाम पर लम्बित कर रहे प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को तुरन्त प्रभाव से निर्देश जारी कर जीपीएफ खाता आवंटित कर जीपीएफ कटौती प्रारम्भ करवाने का श्रम करावे अन्यथा श्रमिक संघ द्वारा निगम प्रशासन को चेतावनी दी गई हैं कि कर्मचारियों में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए संगठन द्वारा कर्मचारियों के हित में भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इससे होने वाली औद्योगिक अशांति की समस्त जिम्मेदारी विद्युत प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में विनीत कुमार जैन कार्यकारी अध्यक्ष अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ एवं संभाग संगठन मंत्री भारतीय मजदूर संघ अजमेर नरेश शर्मा जिला अध्यक्ष, राजेंद्र कुमार शर्मा जिला संघटन मंत्री, गोपाल चतुर्वेदी- मुख्य अभियंता, अनिल टाटू वरिष्ठ लेखाधिकारी, दिलीप मकवान- उप निदेशक कार्मिक, प्रदीप मोरनी वरिष्ठ लेखाधिकारी, भिषम मोदियानी उप सचिव पेंशन, भरत राजपूत, दिनेश खण्डेलवाल, अजय मीणा पदाधिकारी इंटक, पंकज जांगिड़, दीपक रावत, दीपिका मकवाना, हनीश राठोड, अखिल शर्मा, अनुराग त्यागी, मुकेश बंसल, अनिता, राहुल विजय,हेमलता वर्मा, दीपक, दिलीप मेहरा, जयप्रकाश चौहान, मयंक जोशी, रवि बकोलिया, टीना चौहान, प्रमिला जनूठीया, विकास चारण, पीयूष शर्मा, ललित परसोया, मुकुल शाक्य, लोकेश शर्मा, सचिन शर्मा, रोहित मुवाल, घमंडी लाल मीणा, लक्ष्मीकांत शर्मा, सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थें|
भवदीय – विनीत कुमार जैन