राजिम (छत्तीसगढ़) -नवापारा नगर में श्री दिगंबर जैन मंदिर सदर रोड ने आज 100 वर्ष पूर्ण किए

0
1

राजिम (छत्तीसगढ़) -नवापारा नगर में श्री दिगंबर जैन मंदिर सदर रोड ने आज 100 वर्ष पूर्ण किए। शताब्दी वर्ष उत्सव पूरी समाज में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रातः काल से ही मंदिर में सर्वप्रथम मूलनायक श्री शांतिनाथ भगवान की मूलनायक प्रतिमा पर महामस्तकाभिषेक कर पूजन संपन्न कराई गई, तत्पश्चात प्रातः कल 9:00 बजे से नगर भ्रमण के लिए शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान महावीर जी की अष्टधातु की प्रतिमा रथ में विराजमान की गई। इस शोभा यात्रा में सारथी बनने का परम सौभाग्य हंसराज जी रमेशजी, सुनिताजी रवि ,फुहार बाबू ऋद्धी, मेघा राँवका परिवार राजिम,भिलाई ने प्राप्त किया ।साथ ही आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी के महाराज के चलचित्र तथा उनके द्वारा देश और दुनिया को दी गई विभिन्न उपलब्धियां को प्रदर्शित करते हुए झांकी बनाई गई तथा नवीन जिनालय तथा देव शास्त्र गुरु की भी मनोरम झांकी बनाई गई जो जो पूरे जुलूस में आकर्षण का केंद्र बनी रही। सभी वर्ग इस जुलूस में शामिल होकर धर्म लाभ लिया। त्रिशला महिला मंडल, ज्ञान ज्योति बहू मंडल तथा बालिका मंडल ने जुलूस की शोभा में णमोकार महा मंत्र के बैनर ,वाद्य यंत्र तथा चंवर और डांडिया के साथ अपनी सहभागिता निभाई। जुलूस के उपरांत सदर रोड स्थित जैन भवन में पूरी समाज का सामूहिक भोज संपन्न कराया गया । समाज के आग्रह में माननीय विधायक इंद्र कुमार साहू जी ने भी अपने व्यस्ततम समय से समय निकालकर 100 वर्ष पूर्ण कर चुके मंदिर के दर्शन का लाभ लिया। माननीय विधायक के साथ नगर की अध्यक्षा ओम कुमारी संजय साहू, नागेंद्र वर्मा, सचिन कुमार ने समाज का आतिथ्य स्वीकार किया। समाज के बालक मंडल के द्वारा नगर में स्थित गोपाल गौशाला में गायों को भोजन कराया गया। शाम को 07 बजे श्री शांतिनाथ जिनालय में एक वर्ष से चल रहे शांतिनाथ चालीसा के पाठ के पश्चात भगवान की 1008 दीपकों के साथ महाआरती संपन्न कराई गई। संध्या 8:00 बजे मंदिर जी के सामने स्टेज बनाकर डोंगरगढ़ से पधारे संगीतकार निशांत जैन एंड पार्टी के
भजन संध्या का लाभ पूरी समाज के साथ-साथ नगर के भी विभिन्न वर्गों के लोगों ने उठाया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अखिलेश जैन, उपाध्यक्ष अनिल जैन डब्बू, सचिव आशीष चौधरी गोलू, सहसचिव आकाश गंगवाल, कोषाध्यक्ष आशीष जैन रिंकू, सांस्कृतिक सचिव रवि जैन सांस्कृतिक सह सचिव अंकित चौधरी तथा पंचकल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज जैन सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों ने सभी कार्यक्रम में शामिल हुवे।संकलन कर्ता कोडरमा मीडिया प्रभारी जैन राज कुमार अजमेरा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here