राजेन्द्र सोगानी कोषाध्यक्ष एवं प्रकाश पाटनी प्रचार एवं संगठन मंत्री पद पर पुन: निर्वाचित ।

0
4
भीलवाड़ा, 9 जनवरी- श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट बोर्ड बापूनगर के चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र सोगानी, प्रचार एवं संगठन मंत्री पद पर प्रकाश पाटनी पुन: निर्वाचित हुए l
 मंदिर स्थापना वर्ष 1990 में हुई व
सन् २००० से लगातार२५ वर्षों से कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र कुमार सोगानी चुने जाते रहे हैं l जो इनकी कार्य क्षमता, योग्यता को दर्शाता है l इस चुनाव में फिर समाज ने भरोसा जताया है l
 इसी क्रम में प्रकाश पाटनी मंदिर स्थापना से लेकर 30 वर्ष तक ट्रस्टी चुने जाकर उपाध्यक्ष, सचिव,प्रचार एवं संगठन मंत्री, पद पर चुनते आए हैं l इनके कार्यकाल में मंदिर के विकास एवं प्रचार प्रसार में विशेष भूमिका रही है l  समाज ने इस चुनाव मैं फिर  भरोसा जताया है l
ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जैन एवं मंत्री पूनम चन्द सेठी ने इन्हें बधाई देते शुभकामनाएं प्रकट की l
 प्रकाशनार्थ हेतु        प्रकाश पाटनी
                प्रचार एवं संगठन मंत्री
                 भीलवाड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here