राज्यस्तरीय अहिंसक शाकाहार पोस्टर प्रतियोगिता में वर्तिका जैन झोटवाड़ा प्रथम, पायल जैन रेनवाल द्वितीय

0
27

ऐसी प्रतियोगिताओ से धर्म प्रभावना के साथ जन मानस पर गहरा प्रभाव- आचार्य वसुनन्दी

धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रान्त द्वारा आयोजित प्रतियोगिता को खूब मिली सराहना

अहिंसक आहार वर्ष के दौरान आचार्य वसुनंदी महाराज के आशीर्वाद एवं आर्यिका वर्धस्व नंदनी माताजी के निर्देशन में अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रांत द्वारा राज्य स्तरीय अहिंसक आहार पोस्टर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिसमें सम्पूर्ण राजस्थान के अलग अलग शहर के 44 स्थानीय संयोजकों के सहयोग से 600 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर अहिंसक आहार विषय पर व्यापक पोस्टर बनाएं।

संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने अवगत कराया की प्रतियोगिता के तिजारा से आर्यिका श्री से प्राप्त परिणाम फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश में आयोजित धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय अधिवेशन में आचार्य श्री १०८ वसुनन्दी महाराज के सानिध्य में घोषित किए गए | प्रथम पुरस्कार झोटवाड़ा जयपुर की वर्तिका जैन पाटनी को , द्वितीय पुरस्कार किशनगढ़ रेनवाल की पायल जैन बाकलीवाल को व तृतीय पुरुष्कार आँचल जैन कोटा के नाम घोषित किया गया । प्रतियोगिता में मुख्य संयोजक इंजी प्रेम चन्द जैन छाबड़ा ने बताया की इसके अलावा राज्य स्तर पर 33 प्रतियोगियों के नाम सांत्वना पुरुष्कार हेतु घोषित किए गए ।

प्रतियोगिता मुख्य समन्वयक संजय जैन बड़जात्या कामां के अनुसार पोस्टर्स की प्रदर्शनी पहले तिजारा में लगी तो पुनः फिरोजाबाद में प्रदर्शित की। प्रदर्शनी का आचार्य श्री ने ससंघ व प्रांतीय पदाधिकारियों ने अवलोकन किया ।आचार्य संघ सहित दर्शनार्थियों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। आचार्य श्री ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से जनमानस में विस्तृत प्रभावना तो होती ही है साथ ही लोगो तक आसानी से जानकारी पहुँचती है और उनके जीवन पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। बहुत से लोगों ने पोस्टर्स को देखकर आजीवन जंक व फास्ट फूड आदि का त्याग किया है।

महामंत्री सुनील पहाड़िया व कोषाध्यक्ष पंकज लुहाड़िया ने बताया कि जयपुर में आयोजित आगामी कार्यक्रम में विजेताओं व संयोजकों को पुरुष्कृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here