जैन इन्जिनियरिंस सोसायटी इन्टरनेशनल फाउंडेशन का दो दिवसीय 18 वां राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में बीलवा पेलेस गठबंधन टोंक रोड पर दिनांक 20-21दिसम्बर 2025 को सम्पन्न हुआ
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम
फागी संवाददाता
22 दिसम्बर
जयपुर शहर में जैन इंन्जिनियरिंस सोसाइटी इंटरनेशनल फाउंडेशन का दो दिवसीय 18 वां राष्ट्रीय अधिवेशन बीलवा पैलेस गठबंधन टोंक रोड पर 22दिसंबर 2025 को विभिन्न आयोजनों के तहत संपन्न हुआ,कार्यक्रम में सोसाइटी के राष्ट्रीय मानद् सचिव इंजी पी.सी छाबड़ा ने बताया उक्त कार्यक्रम में देश के जाने-माने प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं अभियन्तों गणों ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई लिया, कार्यक्रम के प्रथम रोज सभी अभियन्ता गण अपने परिवार जनों के साथ जयपुर के सुप्रसिद्ध स्थानों का भ्रमण किया जिसमें विशेष रूप से जलमहल, आमेर किला हवामहल, ईसरलाट, जयगढ़, नहारगढ़, जन्तर मन्तर, सिटी पैलेस, अल्बर्ट हाल ,रामनिवास गार्डन, जवाहर सर्किल आदि को देखकर सभी प्रतिनिधी रोमांचित हुए कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि 21 दिसम्बर 2025 को राजस्थान विधानसभा के यशस्वी अध्यक्ष माननीय इन्जी श्री वासुदेव देवनानी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे, तथा जयपुर शहर के उप महापौर श्री पुनीत कर्णावत कार्यक्रम की अध्यक्षता की, कार्यक्रम में श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र के यशस्वी अध्यक्ष श्री सुधांशु कासलीवाल एडवोकेट , अतिशय क्षैत्र बाडा पदमपुरा के यशस्वी अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार जैन एडवोकेट,सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष इन्जी श्री राजेन्द्र सिंह जैन , राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्जी श्री राजेन्द्र कुमार जैन रानेका 18 वीं कन्वेंशन कमेटी के चैयरमेन इंजी राजीव जैन, कन्वेंशन के सलाहकार इन्जी राजीव गाजियाबाद,जैन इन्जिनियरिंस सोसायटी के राष्ट्रीय मानद् सचिव इंजी पी.सी छाबड़ा ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया, इन्जी नवीन जैन चैयरमेन नोर्थ जोन तथा जयपुर चेप्टर के अध्यक्ष इंजी एम. के. कासलीवाल मंचासिन अतिथि रहे, कार्यक्रम में सभी महानुभावों ने वर्तमान की वाहनों की बढ़ती हुई संख्या उनके रख रखाव तथा पार्किंग की ज्वलंत समस्याओं पर अपने अपने विचार प्रकट किए, एवं समाधान पर गहन विचार विमर्श किया इन दो दिनों की बैठक में कई विचार आये कार्यक्रम में माननीय देवनानी जी ने कहा कि हमें सार्वजनिक वाहनों की संख्या बढ़ाकर कार्यालयों को सामुहिक उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया जाना चाहिए तथा यातायात नियमों का कठोरता से पालना करवाया जाना आवश्यक है, माननीय कर्णावट जी ने बताया कि बढ़ती हुई वाहन संख्याओ के भार का समुचित समाधान तथा वाहनों की पार्किंग का सुचारू व समयबद्ध तरीकों पर सोच समझकर विचार विमर्श कर अपनी रिपोर्ट देनी चाहिए जिससे उन पर पाल नार्थ कारवाई की जा सके समारोह में देश भर के 266 से ज्यादा प्रतिनिधि तथा भारी संख्या में जयपुर के इन्जिनियरों ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई मानद् महा सचिव श्री पी.पी छाबड़ा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में 450-500 से अधिक महानुभावों की उपस्थित शोभनीय रही, उक्त समारोह में सभी उपस्थित चेप्टरों ने अपने अपने द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा आगामी किये जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में सायंकाल सभी चेप्टरों के प्रतिनिधियों ने कल्चरल प्रोग्राम में भाग लिया तथा अपनी- अपनी रोमांचक प्रस्तुतियां दी तथा धमाल मचाकर समारोह को चार-चांद लगा दिए समारोह में केप्टीन श्री निमेष पाटनी उनकी मां श्रीमती अनिला पाटनी, 30 धंटे के विश्व रिकार्ड होल्डर श्री सौरभ जैन,श्री रोहित जैन शरीर से अपंग का स्पोर्ट्स में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर तथा श्री जिनेन्द्र जैन को नोबल प्राइज में नामांकित होने पर उनका हार्दिक अभिनन्दन स्वागत किया गया
सभी प्रतिभागी दिनांक 21 दिसम्बर को अपने अपने स्थानों के लिए प्रस्थान कर गये
उक्त ऐतिहासिक समारोह गरिमा पूर्वक शांतिपूर्ण सोहार्द में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम समापन बाद सोसाइटी के मानद् सचिव पी.सी छाबड़ा ने सभी आगंतुक मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान














