राजस्थान सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश सरकार भी प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान ऋषभदेव के जन्म एवम् दीक्षा कल्याणक महोत्सव आयोजन का परिपत्र जारी करे

0
3

राजेश जैन दद्दू
इंदौर
भारत वर्षीय सकल जैन समाज राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ, विश्व जैन संगठन दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन महावीर ट्रस्ट समाजिक सांसद,पुलकजन चेतना मंच परवार समाज महासमिति तीर्थ रक्षा कमेटी एवं विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष मंयक जैन, एवं प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया की जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान ऋषभदेव का जन्म एवम् दीक्षा कल्याणक महामहोत्सव 23 मार्च रविवार को प्रतिवर्षाअनुसार इस वर्ष भी पूरे विश्व के साथ साथ अखिल भारत वर्षीय जैन समाज समस्त जैन समाज की संस्थाए और सकल जैन समाज के सहयोग से धूम धाम से मनाया जाएगा
बड़े ही हर्ष का विषय हे की प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान ऋषभदेव के जन्म एवम् दीक्षा कल्याणक महोत्सव के अवसर पर राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 3 मार्च 2025 को उप सचिव राजेश दत्त राजस्थान सरकार के हस्ताक्षर से एक परिपत्र जारी हुआ उसमें राजस्थान के सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूलों में दिनांक 10 मार्च से 20 मार्च तक भगवान ऋषभदेव के जीवन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना जिसमें निबंध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता आदी अन्य कार्यक्रम का आयोजन करना राजस्थान सरकार के उक्त ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कांसल, हंसमुख गांधी टीके वेद राजेश लारेल राजीव जैन बंटी एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन, रेखा जैन आदि समाज जन राजस्थान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करती हें। और मांग करते हैं।मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी कैबिनेट मंत्री चेतन काश्यप जी शिक्षा मंत्री इंदरसिंह जी परमार से विश्व जैन संगठन , राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ के प्रचारक राजेश जैन दद्दू , एवं मयंक जैन ने निवेदन किया कि राजस्थान सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश सरकार भी देवाधिदेव भगवान ऋषभदेव के जन्म एवम् दीक्षा कल्याणक महोत्सव के अवसर पर मध्यप्रदेश के सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूलों में भगवान ऋषभदेव के जीवन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता आदी विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन का आदेश जारी करें। सकल जैन समाज मध्यप्रदेश सरकार का आभारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here