राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला
जयपुर, 25 अगस्त —
राजस्थान सरकार ने पर्युषण पर्व और अनंत चतुर्दशी के अवसर पर महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पूरे प्रदेश में दो दिन नॉनवेज की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
27 अगस्त एवं 6 सितंबर को प्रदेशभर में बूचड़खाने तथा मटन–चिकन की दुकानें बंद रहेंगी।
पहली बार राज्य सरकार ने अंडे की दुकानों पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया है।
यह आदेश धार्मिक संगठनों की मांग और पर्व की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी किया गया है।
इस निर्णय पर समाजसेवी एवं राजकीय सम्मानित जिनेश कुमार जैन ने कहा कि —
“राजस्थान सरकार का यह कदम धार्मिक आस्था और सामाजिक समरसता को मजबूती प्रदान करेगा। जैन समाज सहित सभी धर्मावलंबियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया यह निर्णय अत्यंत स्वागतयोग्य है। हम सरकार के इस संवेदनशील फैसले के लिए हृदय से आभार प्रकट करते हैं।”