जयपुर में राजस्थान के सरकार नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से दिगंबर जैन महासभा के प्रतिनिधि एवं जैन राजनेतिक चेतना मंच के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने शिष्टाचार भेंट की ,गोधा ने समाज की ओर से जैन समाज का अहिंसा परमो धर्म का दुपट्टा पहना कर मुख्यमंत्री का महोदय का भाव भीना अभिनंदन किया।इस अवसर पर गोधा ने मुख्यमंत्री को श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर गुण सागर आराधना अतिशय क्षेत्र गुणस्थली चकवाड़ा में पधारने हेतु आमंत्रित किया है, कार्यक्रम में दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विकेश मेहता, जैन राजनीतिक चेतना मंच राजस्थान के अध्यक्ष श्री मुकेश चेलावत, तथा जयपुर की प्रसिद्ध होटल लैंडमार्क के प्रबन्धक ओमप्रकाश गर्ग , तथा टयूर एंड ट्रेवल्स के डायरेक्टर मानवेंद्र कुमार सिंघल सहित अन्य पदाधिकारी गण साथ साथ थे।
राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान