राजेश जैन दद्दू
इंदौर
भारत वर्षीय जैन समाज के लिए खुशी का समाचार राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग द्वारा जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर प्रवर्तक भगवान श्री ऋषभदेव की जयंती (जन्म एवम दीक्षा कल्याणक) पर राजस्थान के सभी राजकीय/निजी विद्यालयों में भगवान ऋषभदेव के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएँ, पोस्टर, रंग-रोगन कराना, निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किये गए हैं। यह विभिन्न कार्यक्रम 10 से 20 मार्च 2025 तक पुरे राजस्थान में आयोजित होंगे। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर की जन्म जयंती सम्बन्धी आदेश जारी किए जाने पर राजस्थान सरकार के प्रति भारतवर्षीय जैन समाज ने एवं इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कासल हंसमुख गांधी टीके वेद मंयक जैन राजेश जैन दद्दू ने सरकार के इस निर्णय क स्वागत करते हुए सरकार का आभार प्रकट किया। ददू ने कहा कि यह
आदेश केंद्र सरकार, सभी राज्य सरकारों द्वारा जारी होना चाहिए ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha