बांसवाड़ा जिले के नौगामा में परम पूज्य विज्ञान मति
माताजी की सुयोग्य शिष्या पवित्र मति माताजी ,गरिमा मति माताजी, कर्णमति माताजी के पावन चातुर्मास 2024 की मंगल कलश स्थापना 22.7.2024 को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हुई , कार्यक्रम में आज प्रातः आदिनाथ मंदिर में,भगवान महावीर मंदिर में विशेष शांति धारा, अभिषेक के बाद आर्यिका श्री के पावन सानिध्य में आदिनाथ विधान किया गया दोपहर 1:00 बजे ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर आचार्य गुरु विद्यासागर जी महाराज की तस्वीर का अनावरण गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान एवं अन्य राज्य से पधारे हुए अतिथियों द्वारा किया गया, कार्यक्रम में ध्वजारोहण करने का सौभाग्य वर्धमान हॉस्पिटल धनपाल जी ,मोतीलाल जी, बांसवाड़ा को प्राप्त हुआ मंगलाचरण के बाद अष्टद्वव्यों के थाल सजाकर बड़े भक्ति भाव से महिलाओं द्वारा नाचते गाते हुए अर्ध चढ़ाए गए उनके माध्यम से इस अवसर पर जिनवाणी चैनल के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया गया, इसके उपरांत विभिन्न गांव से पधारे हुए सभी आगंतुक मेहमानों का सकल जैन समाज के द्वारा दुपट्टा , साफा, तिलक लगाकर स्वागत किया गया पांच मुख्य कलशों की बोली आदिनाथ कलश, नेमिनाथ कलश ,गुरुवार ज्ञान सागर कलश, समय सागर कलश ,विवेक सागर कलश की बोलिया हुई प्रथम कलश प्राप्त करने का सौभाग्य गांधी राजेंद्र कुमार ,मीठालाल सुरभि मोटर्स नोगामा ,द्वितीय कलश पंचोरी कैलाश चंद्र केसरीमल जी मोदी परिवार ,तृतीय कलश राकेश कुमार रतनलाल जी, चतुर्थ कलश हित कुमार दीपेश कुमार हीरालाल जी गांधी ,पंचम कलश चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष निलेश कुमार जीतमल जी को प्राप्त हुआ एवं सभी उपस्थित धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा 101 कलश बोली के माध्यम से प्राप्त हुए इस अवसर पर माताजी को जिनवाणी भेंट करने का सौभाग्य खुशपाल जी जैन वर्धमान हॉस्पिटल बांसवाड़ा, भरत कुमार ,अमृतलाल, आशीष कुमार शेरगढ़ निवासी को प्राप्त हुआ इस अवसर पर नवयुवक मंडल के सभी सदस्यों ने पधारे हुए सभी उपस्थित मेहमानों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन पथरिया से पधारे हुए नमन भैया एवं विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी द्वारा किया गया,इस अवसर पर समाज द्वारा सभी पधारे हुए अतिथियों के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था की गई थी ,वात्सल्य भोज का पुण्यार्जक परिवार गांधी प्रीतेश कुमार, तेजमल जी को प्राप्त हुआ इस अवसर पर नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष निलेश जैन उपाध्यक्ष राजेंद्र गांधी उपाध्यक्ष नरेश पिंडारमिया जैन समाज कोषाध्यक्ष रमणलाल जैन ने सभी का आभार प्रकट किया उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई ,इस अवसर पर आर्यिका श्री ने अपने प्रवचन में कहा कि चातुर्मास का अर्थ है चार माह के लिए वर्षा ऋतु में जो जीव जंतु उत्पन्न होते हैं उनकी हिंसा नहीं हो इस हैतु चातुर्मास किया जाता है नौगामा नगर का अहो भाग्य है कि गुरुवर सुधा सागर जी महाराज ,नवाचार्य समय सागर जी महाराज के आशीर्वाद से चातुर्मास का लाभ मिला नौगामा नगर के सभी श्रद्धालुओं को हमारी ओर से बहुत-बहुत आशीर्वाद है उनकी भक्ति देखते ही बनती है मंगल प्रवेश की अगवानी से ही पता लग गया था कि नौगामा नगर के भक्तों की भक्ति बड़ी अपरंपार है पुन: सभी पधारे हुए सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं को हमारा आशीर्वाद है जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि दीपावली की शुभ अवसर पर पिच्छिका कार्यक्रम में वात्सल्य भोज गांधी उत्सव लाल हीरालाल जी की ओर से होगा।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान