राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में होगा ऐतिहासिक जिनबिंब पंचकल्याणक महोत्व राजेश जैन दद्दू

0
5

*राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में होगा ऐतिहासिक जिनबिंब पंचकल्याणक महोत्व
राजेश जैन दद्दू
राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर में होने जा रहा है ऐतिहासिक जिनबिंब पंचकल्याणक महोत्सव धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि जिसमें 500 से अधिक जिनबिम्ब की होगी प्राण-प्रतिष्ठा श्रमण संस्कृति के महामहिम पट्टाचार्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी के मंगलमय आशीर्वाद से विशुद्ध कुल गौरव श्रुत संवेगी मुनि श्री आदित्य सागर जी मुनि श्री अप्रमित सागर जी मुनि श्री सहज सागर जी एवं छुल्लक महाराज संसघ के सानिध्य में होगा ऐतिहासिक जिनबिंब पंचकल्याणक महोत्सव
जयपुर की गुलाबी नगरी की पुण्यधरा पर तारीख 09 से 15 नवंबर 2025 तक आयोजित होने जा रहा हैं-। जयपुर शहर में गुंजायमान होगा नित्यम आदित्यम आंनददम एवं नमोस्तु शासन जयवंत हो।
श्री मज्जिन्नेद्र नेमिनाथ जिनबिंब पाचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति जयपुर राजस्थान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here