फागी संवाददाता
जयपुर – 16 जनवरी – विश्व प्रसिद्ध श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र स्वस्ति धाम जहाजपुर पधारने एवं जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव (आदिनाथ) के जन्म कल्याणक दिवस (जन्म जयंती ) पर अवकाश की मांग को लेकर जैन बन्धुओं ने गुरुवार 16 जनवरी को राजभवन में माननीय राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात की, कार्यक्रम में राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव (आदिनाथ ) के जन्म कल्याणक दिवस ( जन्म जयंती) पर आगामी 23 मार्च को अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर जैन बन्धुओं ने राजभवन में गुरुवार, 16 जनवरी को राजस्थान के राज्यपाल माननीय हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात की।
इस मौके पर शिष्ट मंडल ने माननीय राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को भगवान ऋषभदेव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भगवान ऋषभदेव के पुत्र भरत के नाम पर इस देश का नाम भारत रखने के बारे में भी माननीय राज्यपाल महोदय को बताया गया। माननीय राज्यपाल ने जैन समाज की इस मांग पर कार्यवाही के लिए राज्य सरकार को लिखने के लिए आश्वस्त किया,शिष्टमंडल ने विश्व प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र स्वस्तिधाम जहाजपुर के दर्शनार्थ पधारने एवं आगामी 7-8-9 फरवरी 2025 को स्वस्तिधाम में गणिनी आर्यिका 105 स्वस्ति भूषण माता जी ससंघ के सानिध्य में स्वस्तिधाम में आयोजित होने वाले पंचम वार्षिकोत्सव एवं सहस्त्राभिषेक महोत्सव तथा श्री शांतिनाथ जिनालय व त्यागी व्रतियों की आहार शाला के शिलान्यास के शुभावसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया। जिस पर माननीय राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने अपनी सहर्ष मौखिक स्वीकृति प्रदान की,इससे पूर्व जैन बन्धुओं ने समाज की ओर से माननीय राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया,इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, सांगानेर सम्भाग अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया सहित श्री धर्म जागृति संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री पदम चन्द बिलाला एवं श्री मुनि संघ सेवा समिति अजमेर के अध्यक्ष श्री सुशील बाकलीवाल शामिल हुए।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान