फागी संवाददाता
जयपुर में राजस्थान जैन साहित्य परिषद का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित किया गया किया, कार्यक्रम में परिषद की नव निर्वाचित कमेटी की प्रथम बैठक में समाज श्रेष्ठी डाक्टर मोहन लाल जैन ” मणी ” व परिषद के संरक्षक डाक्टर विमल कुमार जैन द्वारा कमेटी पदाधिकारियों को जिनवाणी की साक्षी में संयुक्त रूप से शपथ दिलाई ,परिषद के अध्यक्ष श्री पदम बिलाला के अनुसार त्रि दिवसीय श्रुत पंचमी( रथयात्रा) समारोह आगामी मई माह की दिनांक 29 को षट्खण्डागम विधान पूजा, 30 को षट्खण्डागम विषय पर गोष्ठी व 31 को विशाल रथयात्रा के साथ समारोह पूर्वक मनाने का भी निर्णय लिया गया। मंत्री श्री महावीर कुमार चान्दवाड ने बताया कि कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस हत्या से परिषद के सभी सदस्यगण आक्रोशित थे। माननीय प्रधानमंत्री से उचित कार्यवाही करने की अपील के साथ मृतकों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान